बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं काफी तेज है. महागठबंधन की ओर से सीएम फेस बनने के बाद तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि अब नीतीश कुमार को भाजपा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भी एनडीए के सीएम चेहरे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
चिराग से साफ तौर पर कहा है कि एनडीए का सीएम फेस नीतीश कुमार ही होंगे और इसके लिए उनके सारे विधायक उन्हें समर्थन देंगे. साथ ही चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को लेकर जमकर निशाना साधा है. साथ ही चिराग ने खुद के सीएम बनने की बात पर अपना विचार रखा है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
NDA के सीएम फेस पर चिराग का बयान
चिराग पासवान ने NDA के सीएम फेस को लेकर कहा है कि, नीतीश कुमार ही NDA के सीएम फेस होंगे. साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की है कि चुनाव के बाद उनके सभी विधायक नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन करेंगे.
चिराग ने 2020 चुनाव को याद दिलाते हुए कहा कि जब वह अकेले लड़े थे, तब भी राज्य में एनडीए की सरकार बनी थी. और अब तो एनडीए पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई है और इस बार पांच दलों का एक 'स्ट्रांग विनिंग कॉम्बिनेशन' है.
मुस्लिम समाज को लेकर चिराग ने महागठबंधन को घेरा
चिराग पासवान ने महागठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. चिराग ने कहा कि तेजस्वी यादव वक्फ बिल को लेकर सिर्फ मुस्लिमों को भ्रमित करने का काम करते है. आगे उन्होंने महागठबंधन में मुस्लिम प्रतिनिधित्व की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है.
चिराग यहीं नहीं रुके और आगे हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, 'क्यों तेजस्वी के परिवार के अलावा दूसरा यादव सीएम नहीं बन सकता? जब डिप्टी सीएम का ऐलान हो रहा था, तब मु्स्लिम समाज से क्यों नहीं की गई?'
चिराग कब बनेंगे मुख्यमंत्री?
हाल के दिनों में नीतीश कुमार के साथ करीबी और उनके पैर छुने पर चिराग पासवान ने इसे अपना संस्कार बताते हुए कहा कि वे उनके उम्र और तजुर्बे का सम्मान करते हैं. आगे उन्होंने यह भी कहा कि, वे 2030 में मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे, क्योंकि उनका विजन हमेशा से बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट रहा है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले 'होम वोटिंग' की प्रक्रिया होगी शुरू, जानें कौन कर सकता है वोट
ADVERTISEMENT

