Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव में पहले चरण की सीटों पर आज यानी 10 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो रहा है. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी की पहली लिस्ट आने के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट भी जल्द जारी हो सकती है. पहली लिस्ट के 14 संभावित नामों की सूची भी आ गई है. सूत्रों की मानें तो ये नाम फाइनल हैं, बस ऐलान बाकी है.
ADVERTISEMENT
गुरुवार यानी 9 अक्टूबर को प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. उधर NDA में पूरे दिन सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान चलती रही. आखिकार शाम तक चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की मुलाकात के बाद सबकुछ सेट होने जैसा हो गया. इशारा भी किया गया कि सबकुछ ठीक है. यानी NDA के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जल्द ही जारी हो सकती है.
सूत्रों के मुताबिक ये है 14 नामों की संभावित लिस्ट
1. कुटुंबा : राजेश राम ( प्रदेश अध्यक्ष)
2. कदवा : शकील अहमद ख़ान ( नेता विधायक दल)
3. किशनगंज : इज़हारुल हुसैन
4. मनिहारी : मनोहर प्रसाद सिंह
5. मुजफ्फरपुर : विजेंद्र चौधरी
6. करहगर : संतोष मिश्रा
7. औरंगाबाद : आनंद शंकर सिंह
ये 7 नाम सिटिंग MLA का है. इसके अलावा ये नाम तय होने की बात कही जा रही है...
9. बेगूसराय : अमिता भूषण
10. बछवाड़ा : गरीब दास
11. रीगा : अमित कुमार टुन्ना
12. रोसड़ा : बीके रवि
13. वारिसलीगंज : सतीश कुमार
14. चेनारी : मैकू राम
यह भी पढ़ें:
जन सुराज के 51 उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने, इस सीट से लड़ेंगे ये दिग्गज, देखें पूरी लिस्ट
ADVERTISEMENT