महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले ही CPI ML ने 18 उम्मीदवारों का किया एलान, देखें लिस्ट

Bihar Election 2025: CPI ML ने महागठबंधन में सीट बंटवारे पर स्थिति साफ हुए बिना ही 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इससे चुनावी तैयारियों में पार्टी की सक्रियता और आत्मनिर्भर रुख का संकेत मिलता है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

14 Oct 2025 (अपडेटेड: 14 Oct 2025, 06:26 PM)

follow google news

बिहार में महागठबंधन (Grand Alliance) के अंदर सीट बंटवारे को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. इसी बीच भाकपा (माले) यानी CPI ML ने अपने 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

Read more!

CPI ML महागठबंधन का हिस्सा है, लेकिन पार्टी ने ये साफ कर दिया है कि वह अपनी तैयारी में कोई ढील नहीं देना चाहती. पार्टी ने जिन 18 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, वे अधिकतर वही सीटें हैं जहां पार्टी का पहले से मजबूत जनाधार माना जाता है.

ये हैं CPI ML के 18 उम्मीदवार और उनकी सीटें:

1. तरारी (196) - मदन सिंह चन्द्रवंशी
2. अगिआंव SC (195) - शिवप्रकाश रंजन
3. आरा (194)  - कयामुद्दीन अंसारी
4. डुमरांव (201) - अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा
5. काराकाट (213) - अरुण सिंह
6. अरवल (214) - महानंद सिंह
7. घोषी - (217) रामबली सिंह यादव
8. पालीगंज (190) - संदीप सौरभ
9. फुलवारी (188) - गोपाल रविदास
10. दीघा -(181) दिव्या गौतम
11. दरौली - (107) सत्यदेव राम
12. जिरादेई - (106) अमरजीत कुशवाहा
13. दरौंदा - (109) अमरनाथ यादव
14. भोरे -(103) जितेंद्र पासवान
15. सिकटा - (09) वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
16. वारिसनगर (132)- फूलबाबू सिंह
17. कल्याणपुर - (131) रंजीत राम
18. बलरामपुर -(65) महबूब आल

सीट बंटवारे को लेकर संशय

महागठबंधन में फिलहाल यह साफ नहीं है कि कौन-सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. RJD, कांग्रेस और CPI ML के बीच बातचीत जारी है, लेकिन CPI ML की इस घोषणा से यह भी संकेत मिल रहा है कि अगर जरूरत पड़ी, तो पार्टी अपने दम पर भी चुनावी मैदान में उतर सकती है.

कब होगा चुनाव 

बिहार में इस बार मतदान दो चरणों में होने वाले हैं. पहले चरण में 121, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी. बता दें कि इस राज्य में सामान्य की 203, SC कैटेगरी की 38 और एसटी कैटेगरी की 2 सीटें हैं. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 

नतीजों के लिए 14 नवंबर का इंतज़ार करना होगा, जिस दिन वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं. जिसमें से लगभग 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं. चुनाव से जुड़ी कुछ अहम तारीखें ये हैं
 

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवार, 7 वीआईपी कैंडिडेट्स को इन सीटों पर मिला टिकट

    follow google news