Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवार, 7 वीआईपी कैंडिडेट्स को इन सीटों पर मिला टिकट
Bihar BJP First Candidate List: बीजेपी ने बिहार चुनाव 2025 के लिए 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसमें 9 महिला और 7 वीआईपी कैंडिडेट्स शामिल हैं. देखें पूरी सीटवार जानकारी.

बीजेपी की पहली लिस्ट में 7 वीआईपी कैंडिडेट्स की नाम
Bihar BJP First Candidate List: एनडीए में सीट बंटवारे के बाद सीटों को लेकर जारी खींचतान के बीच बीजेपी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 71 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम है. उम्मीदवारों के लिस्ट की खास बात है कि इसमें 7 VIP कैंडिडेट्स के नाम है जो कि बीजेपी के दिग्गज नेता है और साथ ही इसमें 9 महिला उम्मीदवार भी है.
इन दिग्गजों को यहां से मिला टिकट
इस लिस्ट में 7 VIP कैंडिडेट्स है जो कि निम्निलिखित है:
- विजय कुमार सिन्हा - लखीसराय
- सम्राट चौधरी - तारापुर
- रामकृपाल यादव - दानापुर
- डॉ प्रेम कुमार - गया टाउन
- तारकिशोर प्रसाद - कटिहार
- आलोक रंजन झा - सहरसा
- मंगल पांडेय - सिवान
9 महिला कैंडिडेट्स भी शामिल
71 उम्मीदवारों के लिस्ट में 9 महिला कैंडिडेट्स के नाम भी है.
यह भी पढ़ें...
1. बेतिया से रेणु देवी को टिकट मिला
2. परिहार से गायत्री देवी को टिकट मिला
3. नरपतगंज से देवंती यादव को टिकट
4. किशनगंज से स्वीटी सिंह को टिकट
5. प्राणपुर से निशा सिंह
6. कोढा से कविता देवी को टिकट
7. औराई से रमा निषाद
8. वारसलीगंज से अरुणा देवी
9. जमुई से श्रेयसी सिंह को टिकट