Bihar Vidhan Sabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी खींचतान जारी है. लेकिन इस बीच महागठबंधन की साथी भाकपा (माले) ने चुनाव में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी का दी है. लिस्ट में अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम की धोषणा कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
किसे कहां से बनाया उम्मीदवारों ?
पर्टी ने लिस्ट में कई महत्वपूर्ण नाम शामिल किए हैं. इसमें भोजपुर जिले की भोजर सीट से धनंजय को टिकट दिया गया है. वहीं दरौली विधानसभा क्षेत्र से सत्यदेव राम को कैंडिडेट बनाया गया है. वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, आरा से कयूमुद्दीन अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा सिक्त, पिपरा, बलरामपुर और करकट जिले में भी पार्टी ने मजबूत और प्रभावशाली प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.
महागठबंधन में सीट बंटवारे की खींचतान जारी!
गौरतलब है कि भाकपा (माले) ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान ऐसे समय में किया है जब प्रदेश में महागठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी खींचतान जारी है. गठबंधन में सभी सहयोगी दलों के बीच चुनावी सीटों के तालमेल और अंतिम समीकरणों पर अभी तक अंतिम मुहर नहीं लग पाई है. भाकपा (माले) का ये कदम सीट-बंटवारे की बातचीत में अपनी स्थिति को मजबूत करने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा सकता है.
राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश
राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो भाकपा (माले) प्रदेश में अपनी राजनीतिक पैठ को और अधिक मजबूत करने में जुटी हुई है. ऐसे में उम्मीदावारों की इस लिस्ट को इसी दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. पार्टी पूरे राज्य के अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
इन सीटों पर उतारे गए उम्मीदवार
- भोर - एससी (103) : धनंजय
- ज़िरदेई (106) : अमरजीत कुशवाहा
- दरौली - एससी (107) : सत्यदेव राम
- दरौंडा (109) : अमरनाथ यादव
- कल्याणपुर - एससी (131) : रंजीत कुमार राम
- वारिसनगर (132) : फूलबाबू सिंह
- राजगीर - एससी (173) : बिश्वनाथ चौधरी
- डीघा (181) : दिव्या गौतम
- फुलवारी - एससी (188) : गोपाल रविदास
- पालीगंज (190) : संदीप सौरव
- अरrah (194) : कयूमुद्दीन अंसारी
- अगियौन - एससी (195) : शिव प्रकाश रंजन
- तरारी (196) : मदन सिंह
- दुमरांव (201) : अजीत कुमार सिंह
- सिकटा (09) : वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता
- पीपरा (42), सुपौल : अनिल कुमार
- बलरामपुर (65) : महबूब आलम
- कराकट (213) : अरुण सिंह
- अरवल (214) : महानंद सिंह
- घोसी (217) : राम बली सिंह यादव
ADVERTISEMENT