बिहार चुनाव में पहले फेज की 121 सीटों पर वोटिंग की तरीख करीब आ चुकी है. इससे पहले ही दैनिक भास्कर ने ताजा रुझान के एक आंकड़ा जारी किया है. इस सर्वे की मानें तो बिहार की 243 सीटों पर कहीं न कहीं NDA को ऐज मिलता दिख रहा है. पहले फेज की 121 सीटों पर NDA को जहां 76-78 सीटें मिलने का रुझान सामने आ रहा है. वहीं महगठबंधन को 40-42 सीटें पर आगे बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
दूसरे फेज की 122 सीटों पर NDA को 77-82 सीटों पर आगे बताया जा रहा है. वहीं महगठबंधन को 35-42 सीटों पर लीड लेने की संभावना जताई जा रही है. कुल 243 सीटों पर NDA को 153- 158 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. महागठबंधन को 75-78 सीटों आगे होने का अनुमान जताया है. अन्य के खाते में करीब 4 सीटों के आसपास जाने की दावा किया गया है.
जनसुराज को दूसरे फेज में महज इतनी सीटें?
DB के प्री पोल सर्वे में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को दूसरे फेस की 122 सीटों में से महज महज 2 सीटों पर लीड का अनुमान जताया गया है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी को 1 सीट पर एज मिलते हुए बताया गया है.
पहले फेज में चिराग पासवान को झटका
फेज 1 की 121 सीटों में से चिराग पासवान की पार्टी LJP-R के 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. दैनिक भास्कर के सर्वे के मुताबिक फिलहाल इनमें से महज 1 सीट पर चिराग पासवान की पार्टी को लीड लेते हुए देखा जा रहा है. साल 2020 में इन सीटों के चुनाव में चिराग को महज एक सीट ही मिली थी. फेज-2 में चिराग की पार्टी के 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें महज 3 सीटों पर ही इनके आगे होने का दावा किया जा रहा है. 2020 में इन सीटों पर इनका खाता नहीं खुला था.
सर्वे के मुताबिक LJP-R की कुल 28 सीटों पर 4 सीटों पर आगे रहने का अनुमान जताया गया है. साल 2020 में इन सीटों पर इस पार्टी को महज 1 सीट ही मिली थी.
BJP से पिछड़ी JDU
पहले फेज में बीजेपी जहां 48 सीटों पर है वहीं 57 सीटों जेडीयू के उम्मीदवार हैं. यहां बीजेपी को 41-42 सीटों पर लीड लेते हुए देखा जा रहा है जबकि 35 सीटों पर ही JDU का रुझान दिख रहा है. ध्यान देने वाली बात है कि साल 2020 में इन्हीं सीटों पर BJP ने 32 तो JDU ने 23 सीटें जीती थीं.
वहीं दूसरे फेस की 122 सीटों में से 53 पर BJP के उम्मीदवार हैं. सर्वे में बीजेपी को 40-41 सीटों पर लीड लेने का अनुमान जताया गया है. वहीं 44 सीटों पर लड़ रही JDU को 28-33 सीटों पर आगे रहने का दावा किया गया है. साल 2020 के चुनाव में यहां बीजेपी को 42 तो JDU की झोली में महज 20 सीटें ही आई थीं.
243 में 101 पर BJP और 101 पर JDU की गणित
सर्वे के मुताबिक 101 सीटों में से बीजेपी को करीब 81 सीटों पर लीड लेते हुए दिखाया गया है. जबकि 101 सीटों में से JDU को करीब 63 सीटों पर ही एज लेते हुए दिखाया जा रहा है.
18 जिलों की 121 सीटों पर 4 नवंबर को थमेगा प्रचार
पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 4 नवंबर की शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. 6 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 121 सीटों पर कुल 1314 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 1192 पुरूष और 122 महिला उम्मीदवार हैं. सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर और कुढ़नी में 20-20 प्रत्याशी हैं. वहीं सबसे कम भोरे, अलौली और परबत्ता विधानसभा में 5-5 प्रत्याशी मैदान में हैं. करीब 3 करोड़ 75 लाख से ज्यादा मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

