Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा 2025 चुनाव में पहले फेज की वोटिंग जारी है. इस दौरान भी नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ जहां लखीसराय में डिप्टी सीएम और BJP प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा और RJD के MLC अजय सिंह के बीच तीखी बहस का वीडियो वायरल है, वहीं, दूसरी ओर BJP के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने भी 'बुर्का' और 'शरिया' पर बयान देकर माहौल को और गरमा दिया है.
ADVERTISEMENT
गिरिराज सिंह ने बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं वोटर्स और फर्जी वोटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हर पोलिंग स्टेशन पर जांच के लिए एक आंगनबाड़ी सेविका की नियुक्ती की है.
उन्होंने आगे कहा कि
"जिन्हें महसूस होगा कि कोई बुर्के में आया है और उसका वोट फर्जी हो रहा है तो उसे देखने का और दिखाने का काम आंगनबाड़ी सेविका करेगी... इसे धर्म से नहीं लेना चाहिए. ये पाकिस्तान नहीं है जो यहां शरिया क़ानून है. तेजस्वी यादव का कानून आएगा नहीं जो यहां शरिया लागू होगा."
'बुर्का उठाना पड़ेगा'- गिरिराज सिंह
इस दौरान गिरिराज सिंह ने विरोधियों तीखा हमला बालते हुए कहा कि ये लोग बुर्का के मुद्दे को शरिया कानून से जोड़ना चाहते हैं, जबकि वे सिर्फ चुनाव आयोग के नियम का पालन कर रहे हैं.
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा,
"मैं पूछना चाहता हूं कि क्या ये बुर्का नहीं उठता है जब एयरपोर्ट पर जाते हैं? क्या ये बुर्का नहीं उठता जब आप आधार बनाने जाते हैं. जब आप हवाई जहाज में जाते हैं, सरकारी सेवाओं का लाभ लेते हैं तब ये बुर्का नहीं उठता क्या? चुनाव आयोग ने आंगनबाड़ी को तय किया है कि जो भी गड़बड़ी करेगा, बुर्का उठाना ही पड़ेगा."
आपको बता दें कि इससे पहले गिरिराज सिंह ने आज यानी गुरुवार को अपने पैतृक गांव बड़हिया में वोट डाला. उन्होंने मध्य विद्यालय-2 पर बने पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर सुबह सबसे पहले वोट किया. इसके लिए वहां मौजूद अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का पौधा भेंट कर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: Bihar Elections: लखीसराय में भिड़े डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और RJD MLC अजय सिंह, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

