जन सुराज के 51 उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने, इस सीट से लड़ेंगे ये दिग्गज, देखें पूरी लिस्ट

Jan Suraj First Candidate List: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 00 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पढ़े-लिखे युवाओं और नए चेहरों को मिला मौका.

Jan Suraj First Candidate List
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने जारी की अपनी पहली उम्मीदवारों कि लिस्ट

न्यूज तक डेस्क

09 Oct 2025 (अपडेटेड: 09 Oct 2025, 03:20 PM)

follow google news

बिहार में चुनावी रण का बिगुल बजने के बाद सबकी निगाहें सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के लिस्ट पर टिकी हुई है. इसी बीच राजनीतिक रणनीतिकार से खुद राजनेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 51 उम्मीदवारों का नाम है. जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने पटना के शेखपुरा हाउस में उम्मीदवारों (कैंडिडेट्स) की घोषणा की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर मौजूद नहीं थे.

Read more!

यहां देखें पूरी लिस्ट

वाल्मीकिनगर से दीर्घ नारायण प्रसाद, पूर्णिया के अमौर अफरोज आलम, कटिहार के प्राणपुर से कुणाल निषाद, सुपौल से निर्मली रामप्रवेश कुमार यादव, सुरसंड से ऊषा किरण, लोरिया से सुनील कुमार को टिकट दिया गया है.

11 तारीख से चुनाव अभियान की होगी शुरूआत

उदय सिंह ने बताया कि हर दिन के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होती रहेगी. 11 तारीख से चुनाव अभियान शुरू होगा, और प्रशांत किशोर (पीके) राघोपुर से इस अभियान की शुरुआत करेंगे.

इन्हें क्यों मिला मौका?

सूत्रों के मुताबिक, जन सुराज की पहली लिस्ट में वे लोग होंगे जो प्रशांत किशोर की पदयात्रा से जुड़े रहे हैं। इस लिस्ट में पढ़े-लिखे युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण नेता शामिल हो सकते हैं. पार्टी का लक्ष्य है कि साफ-सुथरी छवि वाले नए चेहरों को मौका मिले, ताकि बिहार की जनता को भरोसेमंद और ईमानदार विकल्प मिल सके.

243 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही इस बार पार्टी इस बार 40 प्रतिशत सीटों पर महिला उम्मीदवारों को ही उतारेगी. प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी कहा था कि अगर वे इस बार चुनाव नहीं जीतते है तब भी कोई बात नहीं है, लेकिन वे बिहार को सुधार कर रहेंगे इसके लिए चाहे 10 साल भी क्यों ना लग जाए.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा ऐलान, सरकार बनने के बाद राज्य के हर परिवार में मिलेगी एक सरकारी नौकरी

    follow google news