प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने आज यानी 13 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए है. इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि प्रशांत किशोर मनीष कश्यप का टिकट काट सकते है, लेकिन इस लिस्ट में चनपटिया सीट के उम्मीदवार का कोई जिक्र नहीं है. रविवार को प्रशांत किशोर ने यह साफ कर दिया था कि इस लिस्ट का भी वहीं क्राइटेरिया रहेगा जो कि पिछले लिस्ट में था. साथ ही जिन्हें टिकट नहीं मिला उनके लिए पार्टी अलग व्यवस्था करेगी. आज के इस प्रेस कॉन्प्रेंस में खुद प्रशांत किशोर शामिल हुए है.
ADVERTISEMENT
यहां देखें उम्मीदवारों की लिस्ट
पहले लिस्ट में थे 51 उम्मीदवार
इससे पहले पार्टी ने 9 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम थे जिसमें की मशहूर डॉक्टर से लेकर किन्नर समाज के लोगों के भी शामिल थे. पहली लिस्ट में वाल्मीकिनगर से दीर्घ नारायण प्रसाद, पूर्णिया के अमौर अफरोज आलम, कटिहार के प्राणपुर से कुणाल निषाद, सुपौल से निर्मली रामप्रवेश कुमार यादव, सुरसंड से ऊषा किरण, लोरिया से सुनील कुमार को टिकट दिया गया था.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
ADVERTISEMENT