बिहार चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद आज यानी 9 अक्टूबर को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने सबसे पहले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने पटना से 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की और कहा कि हर एक दिन के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी. लेकिन इसी बीच जन सुराज का एक कार्यकर्ता टिकट बंटवारा से भड़क गया. भड़के कार्यकर्ता ने साफ तौर पर कहा कि, प्रशांत जी को सुधार करने की जरूरत है और प्रशांत जी नहीं सधरेंगे तो हम बिल्कुल निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
ADVERTISEMENT
भड़के कार्यकर्ता ने खूब सुनाया
टिकट बंटवारे को लेकर नालंदा के डॉक्टर अजय भड़क गए. भड़के अजय ने कहा कि, 'टिकट का ये सिस्टम सही नहीं है. यह सीट पूनम सिन्हा को दिया गया है और मैं इसका विरोध करता हूं'. उन्होंने आगे कहा कि मैं पार्टी से नाराज हूं, टिकट बंटवारा करने वालों से नाराज हूं. प्रशांत किशोर जी को सुधार की जरूरत है. अजय ने जोर देते हुए कहा कि टिकट बांटने का यह सिस्टम सही नहीं है.
निर्दलीय चुनाव लड़ने की कही बात
डॉक्टर अजय ने कहा कि, अगर जरूरत पड़ेगा तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. प्रशांत जी नहीं सुधरेंगे तो हम बिल्कुल लड़ेंगे, हंड्रेड पर्सेंट. उन्होंने आगे कहा कि, नालंदा बुद्ध महावीर जलासत की गढ़ है और नीतीश जी का गढ़ है उसको तोड़ने के लिए हमारे जैसा युवा चाहिए.
जन सुराज की पहली लिस्ट जारी
आज पटना के शेखपुरा हाउस से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसमें वाल्मीकिनगर से दीर्घ नारायण प्रसाद, पूर्णिया के अमौर अफरोज आलम, कटिहार के प्राणपुर से कुणाल निषाद, सुपौल से निर्मली रामप्रवेश कुमार यादव, सुरसंड से ऊषा किरण, लोरिया से सुनील कुमार को टिकट दिया गया है.(यहां देखें पूरी लिस्ट)
यहां देखें भड़के कार्यकर्ता का पूरा वीडियो
ADVERTISEMENT