चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार की पार्टी को फिर लगा तगड़ा झटका, जेडीयू सांसद अजय मंडल ने दिया इस्तीफा

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका. जेडीयू सांसद अजय मंडल ने टिकट बंटवारे से नाराज होकर दिया इस्तीफा, पार्टी में मचा हड़कंप.

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को झटका, जेडीयू सांसद अजय मंडल ने दिया इस्तीफा
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को झटका, जेडीयू सांसद अजय मंडल ने दिया इस्तीफा

न्यूज तक डेस्क

• 01:17 PM • 14 Oct 2025

follow google news

बिहार में ठीक अगले एक महीने के अंदर नई सरकार का गठन होगा. लेकिन अभी तक गठबंधनों में उम्मीदवारों के फाइनल सूची जारी नहीं की गई है. एक ओर नीतीश और चिराग में सीटों को लेकर रार की खबरें आ रही हैं तो दूसरे खेमे महागठबंधन में अभी तक सीटों का फाइनल बंटवारा हीं नहीं हुआ है. लेकिन इसी बीच नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को एक जोरदार झटका लगा है. भागलपुर से जेडीयू सांसद ने नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा भेज है और अपनी टिकट बंटवारे को लेकर अपनी नाराजगी जताई है.

Read more!

अजय मंडल ने भेजा त्यागपत्र

भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने सीएम नीतीश को अपना त्याग पत्र भेजा है. इस त्याग पत्र को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए अपनी नाराजगी दिखाई. उन्होंने लिखा, आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी, सांसद पद से त्यागपत्र देने हेतु अनुमति प्रदान कीजिए. स्थानीय सांसद होने के बावजूद टिकट देने में मेरी किसी भी प्रकार की सलाह नहीं ली गई है. इसलिए मेरा सांसद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है.

सांसद ने कही अनदेखा करने की बात

अजय मंडल ने अपने त्यागपत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि, 

आपके आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से मैं विगत लगभग 20-25 वर्षों से भागलपुर क्षेत्र में विधायक एवं सांसद के रूप में जनता की सेवा करता आ रहा हूं. इस लंबे राजनीतिक जीवन में मैंने जनता दल (यू) को अपने परिवार की तरह समझते हुए इसके संगठन, कार्यकर्ताओं और जनसंपर्क को सुदृद्ध करने का काम किया है. भागलपुर एवं नवगछिया जिले में जिला अध्यक्ष, प्रभारी और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करता रहा है. परंतु विगत कुछ माह से संगठन में ऐसे निर्णय लिए जा रहे है जो पार्टी और उसके भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है.

आगे उन्होंने लिखा, विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण की प्रक्रिया में स्थानीय सांसद होने के बावजूद मुझसे कोई सलाह या चर्चा नहीं की जा रही है. जिन व्यक्तियों ने कभी पार्टी संगठन के लिए कार्य नहीं किया, उन्हें टिकट देने की बात सामने आ रही है, जबकि जिला अध्यक्ष एवं स्थानीय नेतृत्त्व की राय को पूरी तरह अनदेखा किया जा रहा है.

अजय ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

अजय मंडल ने इस त्यागपत्र में पार्टी और उसके प्रति अपनी सेवा भावना के साथ उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने लिखा, महोदय, जब मैं 2019 में सांसद बना था उस समय पूरे बिहार में विधानसभा उपचुनाव जनता दल (यू०) जितने भी सीटों पर लड़ा था तब पूरे बिहार में केवल मेरा ही सीट मेरे नेतृत्व में विधानसभा उपचुनाव जीत सुनिश्चित हुआ था. यह जनता दल (यू०) के प्रति मेरी निष्ठा और जनता के विश्वास का प्रतीक है. आज जब पार्टी के कुछ लोग मेरे ही लोकसभा क्षेत्र में टिकट बांटने का काम कर रहे हैं और संगठन की अनदेखी कर रहे हैं, तब यह स्थिति अत्यंत दुखद है.

यहां देखें अजय मंडल का त्याग पत्र

यह खबर भी पढ़ें: बिहार के मोकामा सीट पर 25 साल पुरानी जंग, अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच बाहुबल की लड़ाई

    follow google news