पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के पास कितनी संपत्ति? एफिडेविट में पति के नाम के सामने लिखी ऐसी बात कि अब हो रही चर्चा

Bihar Election 2025: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट से निर्दलीय नामांकन किया है. उनके एफिडेविट में पति के नाम के सामने लिखा “परित्यक्त की वजह से पता नहीं”, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है. हलफनामे में उन्होंने 18.8 लाख की संपत्ति, ग्रैंड विटारा कार और 30 ग्राम सोना बताया है.

Pawan Singh and his wife Jyoti Singh
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के पास कितनी संपत्ति

न्यूज तक डेस्क

• 02:26 PM • 21 Oct 2025

follow google news

भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बीते कल यानी 20 अक्टूबर को काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. साथ ही उन्होंने 30KM लंबा रोड शो भी किया. लेकिन इसके बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं.

Read more!

इस बार वजह है उनका चुनावी एफिडेविट(हलफनामा), जिसमें उन्होंने पति कॉलम के सामने लिखा है, 'परित्यक्त की वजह से पता नहीं'(वह स्त्री जिसे पति ने छोड़ दिया हो). उनके इस एफिडेविट ने फिर एक बार राजनीतिक गलियारों को गरमा दिया है. आइए जानते है ज्योति सिंह के एफिडेविट में और क्या-क्या जानकारी दी गई है.

एफिडेविट में पवन सिंह का कोई उल्लेख नहीं

ज्योति सिंह ने अपने चुनावी एफिडेविट में पति के नाम के आगे पवन सिंह का कोई उल्लेख नहीं किया है, बल्कि अपनी वैवाहिक स्थिति के कॉलम में खुद को 'परित्यक्त नारी(परित्यक्त की वजह से पता नहीं)' बताया है. इस खुलासे ने कानूनी रूप से यह दर्ज करा दिया है कि वह अब पति से अलग रह रही हैं, जिसके बाद बिहार की राजनीति के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक नई चर्चा छिड़ गई है. 

साथ ही उन्होंने पति के स्थान पर एक जगह केवल ख्याति प्राप्त भोजपुरी कलाकार लिखा है. कुछ समय पहले ही, पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही थी, जब ज्योति ने सार्वजनिक रूप से अपने साथ हुए अन्याय की बात कही थी और अपने अधिकार व पहचान के लिए लड़ने की बात कही थी.

कुल संपत्ति 18 लाख, बीते 5 साल में कोई आय नहीं

ज्योति सिंह ने अपने एफिडेविट में अपनी आर्थिक स्थिति का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल 18,80,000 रुपये की संपत्ति है. इस संपत्ति में लगभग 14 लाख रुपये कीमत की 2024 मॉडल की ग्रैंड विटारा कार शामिल है. 

इसके अलावा, उनके पास लगभग 4 लाख रुपये मूल्य का 30 ग्राम सोना (मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी) है और उनके पास 80 हजार रुपये नकद हैं. हलफनामे में उन्होंने खुलासा किया है कि बीते पांच वर्षों में उनकी कुल संपत्ति में कोई वृद्धि नहीं हुई है, और न ही उनके पास किसी नई अचल संपत्ति का स्वामित्व है और न ही कोई बड़ा आय का स्रोत. उनके इस खुलासे से यह संकेत मिलता है कि वह यह चुनाव व्यक्तिगत सम्मान और आत्मनिर्भरता के मुद्दे पर लड़ रही हैं.

चुनाव में महिलाओं का मिला साथ

काराकाट से चुनाव लड़ने के सवाल पर ज्योति सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "जनता जिस चीज से परेशान है, वही मेरा मुद्दा है." उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जब वह परेशान थीं, तो महिलाओं ने ही उनका साथ दिया और उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया. पवन सिंह से सहयोग मिलने के सवाल पर उन्होंने पहले 'जी बिल्कुल' कहा, लेकिन फिर टालते हुए कहा, "अब इसके जवाब में मैं क्या बोलूं." नामांकन के बाद इस हलफनामे के खुलासे ने आगामी चुनाव से पहले ही उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.

यह खबर भी पढ़ें: पहले फेज चुनाव के लिए 61 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस, 2 सीटों पर 20-20 उम्मीदवार, आयोग ने जारी किया आंकड़े

    follow google news