बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मिथिला क्षेत्र में एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. बवाल है मिथिला की शान 'पाग' का. दरअसल चुनाव के मद्देनजर बीते कल यानी 22 अक्टूबर को दरभंगा के अलीनगर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बांसडीह (यूपी) से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह ने पाग फेंक दिया. इससे वहां मौजूद लोगों के भावना ठेस पहुंची और लोग उनका विरोध करने लगे. लेकिन अब केतकी सिंह ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि पाग मेरे लिए भी एक सम्मान का विषय है और इसके लिए हमारे दिल में सम्मान भी है. साथ ही उन्होंने ब्राह्मण समाज के लिए भी बड़ी बात कहीं. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा विवाद और विधायक ने क्या कुछ कहा?
ADVERTISEMENT
पहले जानिए पूरा मामला
दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर NDA हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसी कड़ी में 22 अक्टूबर को दरभंगा जिले के अलीनगर में भी इसका आयोजन हुआ, जिसमें की केतकी सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी. तब मंच पर बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
इसी दौरान केतकी सिंह ने लोगों से कहा, आपने मेरा सम्मान यह पाग पहनाकर किया, आखिर ये पाग क्या है? इसपर लोगों ने कहा मिथिला का सम्मान है. तब केतकी सिंह ने पाग को नीचे फेंक दिया और मैथिली ठाकुर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, 'मिथिला का सम्मान ये हैं.' उनके पाग फेंकने से लोगों को काफी बुरा लगा. फिलहाल उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें कई तरह से आलोचना और विरोध कर रहे हैं.
यहां देखें केतकी सिंह का वायरल वीडियो
केतकी सिंह ने दी सफाई
जब इस मामले में केतकी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि, मैं सर्वप्रथम सभी को ये बात स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि पाग मेरे लिए ही नहीं इस विश्व में कहीं भी अगर कोई भारतवंशी होगा तो उसके लिए पाग एक सम्मान का विषय है. हम सब लोग इसे सम्मान की दृष्टि से देखते हैं.
आगे उन्होंने कहा कि, कल जो मैंने कहा कि सिर पर जो पाग हमने पहना है, उसका तो सम्मान है. परंतु समाज में हर घर की बेटी है का भी उतना ही सम्मान है जितना इस पाग का है. अगर उस बेटी का भी उतना ही सम्मान है तो इस मैथिली का भी उतना ही सम्मान है. जितना सम्मान इस पाग का है उतना ही सम्मान हम मां सीता का भी करते हैं और उतना ही सम्मान हमें इस मिथिला की बिटिया मैथिली ठाकुर का का भी करना चाहिए, जिसने पूरे विश्व में आज मैथिली को प्रसिद्ध करने का काम किया है.
'मेरी जैसी छोटी कार्यकर्ता का तो...'
बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने अपनी सफाई को और मजबूती देने के लिए कई अहम बातें बोली. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस पाग को लेकर इतनी सम्मान जनक चीज़ें की है और वे खुद इसको धारण भी करते हैं. तो मुझ जैसी छोटी कार्यकर्ता तो सवाल ही नहीं उठता की इसपर हम लोग किसी तरह का कोई अपमान की बात भी कहें या सोचें. मैंने तो पाग के सम्मान को बिहार की ही नहीं विश्व की हर बेटी के सम्मान के साथ जोड़ दिया. पाग का सम्मान हमारे दिलों में हैं.
मैथिली ब्राह्मणों को लेकर कही ये बात?
मैथिली ब्राह्मणों को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ब्राह्मण कहीं का भी ब्राह्मण है. ब्राह्मण तो वो हैं जिसने समाज को दिशा दिखाई, ये वो है जिन्होंने यह बताया की जीवन किस तरह चलाया जाता है और हम ब्राह्मण को ब्रह्म के स्थान पर रखते है और उनको मानते हैं. आगे उन्होंने कहा कि, मैं तो खुद क्षत्रिय हूं और मुझे लगता है कि अगर कोई ब्राह्मण की सबसे ज्यादा पूजा करता हैं तो वो क्षत्रिय ही करता होगा.
केतकी सिंह ने ब्राह्मण को ऊंचे स्थान पर बताते हुए कहा कि, ब्राह्मण पूजनीय हैं और मुझे लगता है इस पूरे समाज में ब्राह्मणों की जो पोजीशन है, उनका जो स्थान है वो सबसे ऊंचा है. हम लोग उनका पांव छूते हैं, उनको प्रणाम करते हैं. अगर अपने यहां कोई पूजा पाठ होती है तो भगवान के बाद उनका पूजन होता है .
यहां देखें केतकी सिंह की सफाई
ADVERTISEMENT