बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने इस बार प्रचंड जीत दर्ज की है. चुनाव जीतने के बाद ही एक सवाल उठने लगा की क्या नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे या फिर उन्हें साइडलाइन कर दिया जाएगा. इन्हीं चर्चाओं के बीच खान सर का न्यूज एजेंसी एएनआई को दिया हुए एक इंटरव्यू का एक क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें खान सर कहते हुए दिख रहे हैं कि, जब तक जिएंगे नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे. अब सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि खान सर की भविष्यवाणी सच साबित हो गई है, वहीं प्रशांत किशोर के दावे फेल हो गए है. आइए विस्तार से समझते है पूरी बात.
ADVERTISEMENT
पहले जानते हैं प्रशांत किशोर के दावे?
बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा था कि ना ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे और जदयू को 25 से ज्यादा सीटें आई तो वे राजनीति छोड़ देंगे. लेकिन नतीजों में जदयू को 85 सीटें आई. वहीं यह भी माना जा रहा है कि 20 नवंबर को नीतीश कुमार ही 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
नीतीश कुमार पर खान सर ने कही ये बात?
चुनावी सरगर्मी के बीच नीतीश कुमार को लेकर कही खान सर की बातों ने सोशल मीडिया पर अलग ही माहौल बना दिया है. खान सर से जब पूछा जाता है कि नीतीश बाबू से कभी मिले है?, इसपर वे कहते है, हां इनसे मिले है. नीतीश कुमार बिहार के लिए एक वरदान रहे है. लेकिन अभी स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ा गया है इसलिए इनके जगह पर डिसीजन कोई और ले रहे है.
खान सर आगे कहते है कि, अब आईफोन के डब्बा में नोकिया थमाएंगे तो फिर जो खोलेगा वो तो जान ही जाए. लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार के लिए हर जगह बहुत काम किया, आखिर शेर भी एक टाइम पर बूढ़ा तो हो ही जाता है.
जब तक जिएंगे यहीं रहेंगे मुख्यमंत्री-खान सर
खान सर से जब सवाल किया गया कि, क्या पार्टी के पास कोई दूसरा चेहरा नहीं है, बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है क्या? इस पर खान सर ने साफ शब्दों में कहा कि, जब तक जिएंगे तो यहीं रहेंगे मुख्यमंत्री. खान सर ने फिर एक बार कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में बहुत काम किया है.
खान सर ने प्रशांत किशोर के लिए कही ये बात?
खान सर ने इसी इंटरव्यू के दौरान प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि, इनमें कमियां निकालने की जगह ये(विपक्ष) कह रहे हैं कि वे कहते है कि फॉरवर्ड जाति के है. खान सर ने प्रशांत किशोर के गांव-गांव में घूमकर लोगों से मिलने और बात करने को सराहते हुए कहा कि, गांव की जो एक्चुअल प्रॉब्लम है उसे AC में बैठ कर दूर नहीं किया जा सकता है. उसके लिए वहां होना जरूरी है क्योंकि गांव वालों की अलग टाइप की मूलभूत समस्याएं होती है.
अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि खान सर की भविष्यवाणी सच साबित हुई और वहीं प्रशांत किशोर ने जो भी कहा वो सब झूठ निकला. हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे या नहीं.
यहां देखें वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT

