पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का चुनाव हारने के बाद आया पहला रिएक्शन, बोलीं- अकेले लड़ी थी चुनाव, किसी ने नहीं दिया साथ

Karakat Vidhan Sabha Election Result 2025: बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उतरीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव हारने के बाद पहली बार मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा कि मैने अपनी पूरी लड़ाई अकेले लड़ी और मुझे जो भी वोट मिले वे पूरी तरह जेनुइन हैं. मैं सभी वोटर्स काे धन्यवाद देती हूं.

jyoti singh election result
काराकाट विधानसभा सीट से हारी ज्योति सिंह (Photo: Instagram/jyotipsingh999)
social share
google news

Jyoti Singh Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. वहीं, इस बार चुनावी मैदान में उतरीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को हार का सामना पड़ा है. इस बीच अब हार के बाद ज्योति सिंह ने पहला रिएक्शन सामने आया है. बता दें कि उन्होंने रोहतास जिले की काराकाट सीट से चुना लड़ा था. इस सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन यानी CPI(ML)(L) उम्मीदवार अरुण सिंह ने जीत दर्ज की है. लेकिन यहां उनकी जीत से अधिक चर्चा तीसरे नंबर रहीं ज्योति सिंह की है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

ज्योति सिंह ने क्या कहा?

ज्योति सिंह ने कहा कि मैं जनता का दिल से आभार प्रकट करती हूं. मैं अकेले चुनाव लड़ी थी. मेरे साथ कोई स्टार प्रचारक नहीं था. जरुरत के वक्त न ही मेरे साथ मेरा कोई अपना खड़ा था और न ही मेरे साथ कोई पार्टी का वोट था. उन्होंने कहा मुझे जो वोट मिले हैं वो मेरे जेनुइन वोट्स है, ये लोगों ने मुझे देख के दिए. उन्होंने मुझ पर भारोसा किया. मैं आप लोगों का धन्यवाद करती हूं और आभार प्रकट करती हूं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मात्र 20 दिनों के चुनाव प्रचार में उन्हें ये सफलता मिली. उन्हें कहा कि उनके काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा अगर समय रहते होती तो उन्हें अधिक से अधिक लोगों से मिलने का मौका मिलता. हालांकि, ज्योति सिंह ने कहा उन्हें जितने भी वोट मिले हैं वो उससे काफी संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी उन्हें वोट किया है, वो उनके लिए आने वाले 5 साल तक हर स्थिति में खड़ी रहेंगी.

यह भी पढ़ें...

किसे कितने मिले वोट?

आपको बता दें कि काराकाट से ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ा था. माना जा रहा था  कि पहले काराकाट में CPI-ML की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे डॉ. अरुण सिंह और JDU के महाबली सिंह के बीच मुकाबला था. लेकिन ज्योति सिंह की एंट्री के बाद ये मुकाबला त्रिकोणीय हो गया. बात दें कि ज्योति निर्दलीय चुनावी मैदान में थीं. इस सीट पर जीत दर्ज करने वाले CPI(ML)(L) उम्मीदवार अरुण सिंह को 74,157 वोट मिले.  JDU उम्मीदवार महाबली सिंह 71,321 वोट और ज्योति सिंह को 23,469 वोट मिले थे.

कौन हैं ज्योति सिंह?

आपकों  बता दे कि ज्योति सिंह भोजपूरी सुपरस्टार पवन सिंह की दूसरी पत्नी है. उन्होंने 2018 में शादी की थी.  पवन सिंह की पहली पत्नी का नाम नीलम सिंह था, उनकी मौत मार्च 2015 में हो चुकी है. फिलहाल पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तनाव चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति ने आरोप लगाए हैं कि विवाह के बाद उन्हें मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा था. इतना ही उन्होंने दावा किया था कि उन्हें गर्भपात तक करने के लिए कहा गया था. 

ये भी पढ़ें: Bihar Election: क्या चुनाव में मिली शिकस्त के बाद खेसारी लाल यादव छोड़ देंगे राजनीति, जानें क्या कहा

    follow on google news