Bihar Election: बिहार के चुनावी मैदान में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. छपरा सीट पर आरजेडी के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव इस बार भी अपने जवाबों से चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने पवन सिंह के बयान पर करारा पलटवार किया.
ADVERTISEMENT
पवन सिंह ने पहले खेसारी पर तंज कसते हुए कहा था कि खेसारी "पानी पर नहीं रहते". इसके जवाब में खेसारी ने कहा, "कम से कम मैं एक बीवी के साथ तो रहता हूं. मैं रिश्तों की कद्र करता हूं और हर आदमी के सम्मान के साथ अपना कद बढ़ाना चाहता हूं."
बिहार में कौन सा मंगलराज था
सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज पर सवाल उठाते हुए खेसारी ने कहा कि अगर यूपी में जंगलराज था तो बिहार में कौन सा मंगलराज है? उन्होंने आरोप लगाया कि यहां अभी भी लोग सुरक्षित नहीं हैं और हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने एनडीए नेताओं से कहा कि जंगलराज की बातें छोड़कर अपने 20 साल के विकास के काम की व्याख्या करें.
खेसारी ने आगे कहा, "योगी जी हमारे अभिभावक हैं. यूपी में उनका काम वहां की जनता जानती है. लेकिन उन्हें बिहार की सच्चाई समझने के लिए यहां रहकर सड़कें और गलियों को देखना चाहिए. यही कारण है कि बिहार की जनता सरकार बदलना चाहती है."
जनता को किया जा रहा है गुमराह
एनडीए पर हमला बोलते हुए खेसारी ने कहा कि विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है. "मंदिर बनाना जरूरी है तो अस्पताल, शिक्षा और रोजगार भी जरूरी हैं. अगर वोट देने के बाद रोजगार मांगना पड़ेगा तो क्या हमें ट्रंप के पास जाना होगा?"
उन्होंने कहा कि विकास की चर्चा करते समय नेताओं को सिर्फ मंदिर-मस्जिद या सनातन की बातें छोड़नी चाहिए. इस तरह खेसारी लाल यादव ने छपरा सीट के चुनावी माहौल में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए जवाबी हमला जारी रखा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Survey: बिहार में महागठबंधन का क्या होगा? CS के ताजा सर्वे में सामने आई नई बात
ADVERTISEMENT

