बिहार में आगामी चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल काफी तेज हो गई है. महागठबंधन से लेकर एनडीए दोनों में टिकट बंटवारों को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही है. इसी बीच राजद सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव से कई राजद के कार्यकर्ता मिलने पहुंचे थे और उनसे टिकट की मांग भी कर रहे थे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं इस वीडियो की कहानी.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो की पूरी कहानी
चुनावी साल में हर एक प्रत्याशी चाहता है कि उसे कैसे भी टिकट मिल जाएं. इसी कड़ी में नवादा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोग लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान वहां लालू प्रसाद यादव और राजद के अन्य नेता मौजूद दिखाई दे रहे है. इसी दौरान वे लोग अपने नेता से टिकट की मांग करने लगे.
लालू यादव को 'दादा' कहने लगे लोग
वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स लालू यादव से कहता है कि, 'नवादा जिला से आरजेडी का भक्त हूं मैं दादा, हिसुआ विधानसभा से उदय यादव को टिकट मिलना चाहिए. फिर वह शख्स वहां मौजूद एक अन्य राजद नेता को भी प्रणाम कहते हुए दिख रहा हैं.
चुनाव से पहले लालू यादव हुए एक्टिव?
फिलहाल लालू यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही चुनावी साल में लालू यादव के एक्टिव होने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में शुरू हो गई है. लालू यादव के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने को लोग आगामी चुनाव से जोड़ रहे हैं. साथ ही महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर भी लालू यादव के वर्चस्व की बातें भी उठने लगी है.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव: जमुई के सिकंदरा और चकाई सीटों पर चिराग पासवान ने किया दावा, जानें क्या है इसका पूरा समीकरण
ADVERTISEMENT