Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों फेज के लिए नामांकन की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है. लेकिन इस बार सीएम फेस से लेकर सीट शेयरिंग को लेकर खूब घमासान हुआ. दोनों ही गठबंधन एनडीए और महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस को लेकर कोई साफ तस्वीर सामने नहीं आई. महागठबंधन में तो सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान ऐसी हुई की नामांकन की आखिरी तारीख के दिन राजद, कांग्रेस, वीआईपी ने अपने उम्मीदवारों अंतिम की लिस्ट जारी की.
ADVERTISEMENT
लेकिन इसी बीच 11 सीट ऐसे भी सामने आए जहां महागठबंधन के ही उम्मीदवार आमने-सामने हो गए है और अब वे एक-दूसरे के खिलाफ ही चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले लालगंज सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है और यहां से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है.
11 सीटों पर सीधा टकराव
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 11 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी आमने-सामने है, जिनमें की 6 सीटों पर राजद और कांग्रेस, 4 सीटों पर सीपीआई और कांग्रेस और 1 सीट वीआईपी और राजद के उम्मीदवार है.
इन 6 सीटों पर राजद vs कांग्रेस
1. वैशाली सीट कांग्रेस और राजद प्रत्याशी आमने-सामने हैं. राजद से अजय कुशवाहा और कांग्रेस से संजीव कुमार चुनावी मैदा में उतर चुके है.
2. जमुई जिले के सिकंदरा सीट पर राजद के उदय नारायण चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चौधरी आमने-सामने हैं.
3. भागलपुर जिले के कहलगांव से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण कुशवाहा और राजद प्रत्याशी रजनीश आनंद आमने-सामने हैं.
4. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज सीट पर भी कांग्रेस और राजद प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके है. कांग्रेस से ललन यादव और राजद के चंदन सिन्हा आमने-सामने हैं.
5. पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज सीट से भी कांग्रेस प्रत्याशी शाश्वत केदार पांडे और और राजद प्रत्याशी दीपक यादव आमने-सामने है.
6. नवादा जिले के वारसलीगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंटन सिंह और राजद प्रत्याशी अनीता देवी आमने-सामने हैं.
इन 4 सीटों पर सीपीआई vs कांग्रेस
7. बेगूसराय जिले के बछवारा सीट पर सीपीआई और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. यहां CPI से अवधेश कुमार राय के सामने कांग्रेस के ही शिव प्रकाश गरीबदास हैं.
8. वैशाली जिले के राजापाकर सीट से CPI प्रत्याशी मोहित पासवान और कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा दास चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.
9. बिहार शरीफ सीट से CPI प्रत्याशी शिव कुमार यादव और कांग्रेस प्रत्याशी उमेर खान आमने-सामने हैं.
10. करगहर सीट से CPI प्रत्याशी महेंद्र गुप्ता और कांग्रेस प्रत्याशी संतोष मिश्रा आमने-सामने है.
इस सीट पर वीआईपी vs राजद
11. चैनपुर सीट से VIP बाल गोविंद बिंद और राजद प्रत्याशी बृजकिशोर बिना आमने-सामने हैं.
गौरा बौराम सीट पर राजद ने किया था बैकआउट
इससे पहले राजद और वीआईपी के बीच दरभंगा जिले के गौरा बौराम सीट को लेकर भी घमासान मचा हुआ था. इस सीट से वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने नामांकन दाखिल किया था. वहीं राजद से अफजल अली खान ने भी पर्चा भरा था. हालांकि बाद में राजद प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
ADVERTISEMENT