बिहार विधानसभा चुनाव में अब काफी कम समय बचा हुआ है और ऐसे में राज्य में मौजूद हर एक राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी बीच बीते कल महागठबंधन के सीएम और डिप्टी सीएम फेस तय हो जाने के बाद गठबंधन की आंतरिक कलह खत्म होती हुई दिखाई दे रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन के सारे दलों में सहमति बन गई है और अब चुनावी घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि 28 अक्टूबर को महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव की मौजूदगी में ही इस संयु्क्त घोषणा पत्र को जारी किया जाएगा. अब सवाल उठता है कि आखिर इस घोषणा पत्र में क्या-कुछ वादे होंगे? आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
महागठबंधन के घोषणा पत्र में क्या होंगे वादे?
बताया जा रहा है कि यह घोषणा पत्र महागठबंधन में मौजूद सभी सहयोगी दल के सहमति से बनाया गया है और इसमें हर वर्ग को साधने के लिए वादे दिए है. इस घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव द्वारा किए वादे जैसे हर घर सरकारी नौकरी, जीविका-संविदा कर्मियों के लिए गए वादे, MAA और BETI जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
साथ ही कांग्रेस के चुनावी वादे, हाल में ही जारी किए न्याय संकल्प पत्र को भी इस पत्र में जगह मिलेगी. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपए में गैस सिलेंडर जैसे वादे भी इस संयु्क्त घोषणा पत्र में देखने को मिल सकते हैं.
तेजस्वी यादव खुद जारी करेंगे घोषणा पत्र
28 अक्टूबर को महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव अन्य घटक दल के नेताओं के साथ इस घोषणा पत्र को जारी करेंगे. आपको बता दें कि बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेच की वजह से इस बार महागठबंधन में काफी तनातनी देखने को मिली थी, लेकिन गुरुवार को यह मामला शांत दिखा और सभी ने मिलकर एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को सीएम फेस और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया गया.
अशोक गहलोत ने सुलझाया पेच
इस बार चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं होने की वजह से राज्य के लगभग 9 सीटों पर घटक दल के ही नेता आमने-सामने हो गए है. जब स्थिति हाथ से निकलती हुई दिखी तो कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पटना भेजा. फिर अशोक गहलोत ने लालू यादव समेत राजद के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की और सारे गांठ सुलझा लिए गए.
ADVERTISEMENT

