बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन खेमे में हलचल काफी तेज है. पहले फेज के लिए उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कल यानी 17 अक्टूबर है लेकिन अभी तक महागठबंधन में फाइनल सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने ही नहीं आया है. इसी बीच मुकेश सहनी ने अपनी 12 बजे होने वाली प्रेस कॉन्प्रेंस को टाल दिया है और अब यह 4 बजे होगी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने मुकेश सहनी को फोन किया है और इसी वजह से प्रेस कॉन्प्रेंस की टाइमिंग में बदलाव हुआ है. साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि सहनी जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेने वाले है.
ADVERTISEMENT
मुकेश सहनी किससे नाराज?
अभी तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूला और उम्मीदवारों के आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं होने के कारण राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश सहनी सीट शेयरिंग को लेकर दबाव बनाए हुए है और कांग्रेस की रवैये से नाराज है. कांग्रेस पार्टी बिहार में 60 सीटों से कम पर मानने में तैयार नहीं है और वीआईपी भी अपने सीटों का दावा ठोक रही है.
क्यों नहीं बन पा रही मुकेश सहनी से सहमति?
यह जानकारी भी सामने आ रही है कि आरजेडी ने मुकेश सहनी को 18 सीटों का ऑफर दिया है, लेकिन मुकेश सहनी कुछ ऐसी सीटें मांग रहे हैं, जिसमें कुछ सीटों पर कांग्रेस या आरजेडी दोनों ही दावा कर रही है. इसी वजह से महागठबंधन में यह रस्साकस्सी जारी है और सीट शेयरिंग को लेकर कोई फाइनल फॉर्मूला तैयार नहीं हो पाया है.
मुकेश सहनी के समर्थकों ने कही ये बात
मुकेश सहनी के समर्थकों ने बिहार तक से खास बातचीत में तेजस्वी यादव को चैलेंज कर दिया है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि, हमें सम्मान नहीं मिला तो तेजस्वी यादव को सीएम क्या डिप्टी सीएम भी नहीं बनने देंगे. हमारी पार्टी 243 सीटों पर भी अकेले चुनाव लड़ सकती है.
बिना सीट बंटवारे हो रहा नॉमिनेशन
महागठबंधन के सहयोगी दल के कई नेताओं ने बिना सीट बंटवारा के ही चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है, जिसमें की तेजस्वी यादव का भी नाम है. वहीं CPI ML ने तो 18 उम्मीदवारों की एक लिस्ट भी जारी कर दी है.
इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल कहीं-कहीं जगह पर दो-दो उम्मीदवार उतर गए हैं. कांग्रेस के अलग उम्मीदवार हैं, सीपीएम के अलग उम्मीदवार हैं, सीपीआई के अलग उम्मीदवार हैं. हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर 4 बजे मुकेश सहनी प्रेस कॉन्प्रेंस में क्या कुछ कर सकते हैं.
यहां देखें इस खबर का वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस और पप्पू यादव समर्थकों में झड़प, टिकट बंटवारे पर बवाल, VIDEO वायरल
ADVERTISEMENT