पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस और पप्पू यादव समर्थकों में झड़प, टिकट बंटवारे पर बवाल, VIDEO वायरल

Patna Airport Fight: पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से लौटे कांग्रेस नेताओं के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं और पप्पू यादव समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. यह बवाल विक्रम विधानसभा सीट के टिकट बंटवारे को लेकर शुरू हुआ, जहां नाराज कार्यकर्ताओं ने पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया.

patna airport
patna airport
social share
google news

Patna Airport Fight: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस में हंगामा मच गया है. बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने आपस में लात-घूंसे चला दिए. यह सब टिकट बंटवारे को लेकर हुआ. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस और पप्पू यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए. पूरा विवाद विक्रम सीट पर टिकट बंटवारे को लेकर हुआ. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के स्वागत के लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की के बाद मारपीट हो गई. 

टिकट बंटवारे पर नाराजगी

जानकारी के मुताबिक, विक्रम विधानसभा सीट पर नए उम्मीदवार को टिकट देने से पुराने कार्यकर्ता नाराज हैं. उनका आरोप है कि टिकट बंटवारे में पैसे का लेन-देन हुआ है और पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया, जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर स्थिति बेकाबू हो गई.

यह भी पढ़ें...

हिंसा और गाड़ी में तोड़फोड़

हंगामे के दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान शकील अहमद खान की गाड़ी का साइड मिरर तोड़ दिया गया. पप्पू यादव के समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में मनीष यादव नामक छात्र नेता की कथित तौर पर पिटाई भी हुई. नेताओं ने किसी तरह वहां से निकलकर अपनी जान बचाई.

सोशल मीडिया पर हंगामा

घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें कार्यकर्ता विक्रम सीट को 5 करोड़ रुपये में बेचे जाने का कथित आरोप लगा रहे हैं. उनका दावा है कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावरु इस सौदे में शामिल हैं. 

महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला अटका!

महागठबंधन में कांग्रेस कितनी सीटों पर लड़ेगी, इस पर रस्साकशी चल रही है. आरजेडी के साथ सीट बंटवारा अटका है. पहले चरण के नामांकन खत्म होने के एक दिन पहले भी उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं आई है. इस मामले पर कांग्रेस ने अभी कोई बयान नहीं दिया है. देखना होगा कि विक्रम सीट पर क्या फैसला होता है.
 

वीडियो देखिए

 

    follow on google news