Bihar Election 2025: मुकेश सहनी ने उम्मीदवार के पाला बदलने वाले दावे को किया खारिज, बता दी पूरी कहानी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार बीजेपी में शामिल नहीं हुआ है. उन्होंने गौरा बौराम सीट पर भी सफाई दी कि संतोष सहनी ही VIP के आधिकारिक उम्मीदवार हैं.

मुकेश सहनी ने बिहार चुनाव 2025 में उम्मीदवारों के पाला बदलने की खबरों पर दी सफाई
मुकेश सहनी ने बिहार चुनाव 2025 में उम्मीदवारों के पाला बदलने की खबरों पर दी सफाई

न्यूज तक डेस्क

• 07:28 PM • 21 Oct 2025

follow google news

बिहार की सियासी गर्मागर्मी के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने उम्मीदवारों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. मंगलवार को उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार भाजपा में शामिल नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने गौरा बौराम सीट को लेकर हो रही बातों पर भी साफ किया है कि उस सीट से संतोष सहनी ही महागठबंधन के उम्मीदवार हैं.

Read more!

पहले जानिए कहां से उठी चर्चा

दरअसल, यह पूरा विवाद तारापुर विधानसभा सीट से शुरू हुआ. 20 अक्टूबर को सकलदेव बिंद को कथित तौर पर वीआईपी के तारापुर प्रत्याशी के तौर पर बताया गया था. बाद में खबरें आईं कि बिंद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है और उन्होंने तारापुर से बीजेपी उम्मीदवार सम्राट चौधरी को समर्थन देने का ऐलान किया. इस खबर के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि वीआईपी के उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जिसे लेकर मुकेश सहनी ने अब आधिकारिक स्पष्टीकरण दिया है.

सहनी बोले- 'वह VIP प्रत्याशी नहीं है, सिर्फ समर्थन दिया'

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए हालिया बयान में मुकेश सहनी ने सफाई दी. उन्होंने कहा, 'हमारे उम्मीदवार ने बीजेपी जॉइन नहीं किया है. आप गलतफहमी में हैं.  वह व्यक्ति पहले निर्दलीय चुनाव लड़ चुका था. वह वीआईपी का प्रत्याशी नहीं है, हां उसने अब बीजेपी को समर्थन दिया है.' सहनी ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि उनका कोई उम्मीदवार दल छोड़कर बीजेपी में गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: सीएम नीतीश ने मंच पर महिला प्रत्याशी को पहनाया माला, तेजस्वी ने कसा तंज, वीडियो 

गौरा बौराम सीट को लेकर मुकेश सहनी ने सब क्लियर किया

गौरा बौराम सीट को लेकर चल रही चर्चाओं पर मुकेश सहनी ने कहा कि, वहां पर गलतफहमी हो गया था, उसको ठीक किया जा रहा है. उस सीट VIP पार्टी की ओर से संतोष सहनी उम्मीदवार है और महा गठबंधन का एकलौता उम्मीदवार संतोष सहनी ही है.

आगे उन्होंने की, 'आपने देखा होगा कल राष्ट्रीय जनता दल का 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का लिस्ट जारी हुआ था लेकिन उसमें गौरा बौराम सीट का कोई जिक्र नहीं है, इससे भी यह स्पष्ट हो जाता है की संतोष सहनी ही महागठबंधन का उम्मीदवार है.

यहां देखें मुकेश सहनी का पूरा बयान

VIP ने जारी की 15 उम्मीदवारों की सूची

इससे पहले, सोमवार को वीआईपी ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. इस सूची में गौरा बौराम से संतोष सहनी और दरभंगा शहरी सीट से उमेश सहनी जैसे प्रमुख नेता शामिल थे. अन्य उम्मीदवारों में आलमनगर से नवीन कुमार, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती, भोगेंद्र सहनी (औराई), राकेश कुमार (बरूराज) और चैनपुर से बिहार प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद शामिल हैं.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले मुकेश सहनी की पार्टी को लगा तगड़ा झटका, बिना लड़े ही हार गए सुगौली सीट

    follow google news