बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को धमकी देने वाला निकला पार्टी समर्थक, सामने आई पूरी कहानी

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी और राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी का खुलासा हो गया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि पार्टी समर्थक ही निकला. पुलिस ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कबूला कि उसने अपने ही भाई को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी.

Munna Shukla daughter Shivani Shukla threat case
मुन्ना शुक्ला और शिवानी शुक्ला

न्यूज तक डेस्क

27 Oct 2025 (अपडेटेड: 27 Oct 2025, 02:12 PM)

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी है. इसी बीच बाहुबली नेता मु्न्ना शुक्ला की बेटी और राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली थी. अब इस मामले में खुलासा हो गया है और आरोपी कोई और नहीं बल्कि पार्टी का समर्थक ही था. आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपने भाई को फंसाने कि नियत से बाहुबली नेता की बेटी को धमकी भरा कॉल किया था. आइए विस्तार से समझते हैं पूरी कहानी.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बिहार चुनाव को लेकर हर एक राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुका है. इसी कड़ी में बीते 22 अक्टूबर को हाजीपुर के लालगंज सीट से राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.

दरअसल आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बताया था कि वह प्रचार के दौरान शिवानी शुक्ला को जान से मार देगा. लालगंज पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

शुरुआती जांच के आधार पर पता चला कि जिस नंबर से धमकी दी गई है वो लालगंज के धनुषी के रहने वाले रणधीर कुमार के नाम पर है. पुलिस ने तुरंत रणधीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी रणधीर नहीं बल्कि उसका सगा भाई रंजीत है जो कि हैदराबाद में रहता था. पुलिस हैदराबाद पहुंची और वहां से रंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी मुन्ना शुक्ला का करीबी

जब पुलिस ने रंजीत से पूछताछ की तो उसने सब कबूल किया और पूरी कहानी बताई. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी मुन्ना शुक्ला का करीबी था और परिवार की मुन्ना शुक्ला से राजनितिक नजदीकियां थी. साथ ही आरोपी रंजीत ने बताया कि उसने यह साजिश अपने भाई को फंसाने की नियत से रची थी.

लालगंज SDPO ने बताई ये बात

इस मामल में लालगंज के SDPO गोपाल मंडल ने बताया कि, पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. उसने यह भी बताया है कि भाई को फंसाने कि नियत की वजह से धमकी दी थी. फिलहाल इस मामले की पूरी जांच कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले BJP का बड़ा एक्शन, बागी तेवर दिखाने वाले इन 4 नेताओं को पार्टी से निकाला बाहर

    follow google news