तमाम उहापोह, नाराजगी, मानमनौव्वल के दौर के बाद रविवार को NDA में सबकुछ सेट हो गया. सीटों का बंटवारा हो गया. चिराग पासवान ने खुशी भी जाहिर कर दी. अब सवाल ये है किसके हिस्से में कौन सी सीटें आई हैं? चिराग जिन सीटों के लिए अड़े थे वे उन्हें मिली हैं? जीतन राम मांझी की हम पार्टी को वही सीटें मिली हैं जिनकी वे डिमांड कर रहे थे?
ADVERTISEMENT
सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान अपनी पसंद की 3 सीटें लेने में कामयाब रहे. इन तीन सीटों पर सबसे ज्यादा माथापच्ची चल रही थी. ये सीटें हैं हिसुआ, गोविंदगंज और ब्रह्मपुर. माना जा रहा है कि जल्द ही सभी पार्टियां अपनी पहली लिस्ट जारी कर देंगी क्योंकि पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है उनपर नामांकम प्रक्रिया शुरू हो गई है.
किसके हिस्से में कौन सी सीटें आईं (सूत्रों के हवाले से)
उपेंद्र कुशवाहा को मिलने वाली 6 सीटें
- मधुबनी
- बाजपट्टी
- उजियारपुर
- दिनारा
- महुआ
- सासाराम
HAM को मिली सीटें
- टेकारी
- कुटुंबा
- अतरी
- इमामगंज
- सिकंदरा
- बराचट्टी
चिराग पासवान को मिलने वाली 29 सीटें
बखरी, साहिबपुर कमाल, तारापुर, रोसड़ा, राजा पाकड़, लालगंज, हायघाट, गायघाट, एकमा, मढ़ौरा, अगिआंव, ओबरा, अरवल, गया, हिसुआ, फतुआ, दानापुर, ब्रह्रपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलीरामपुर, हिसुआ, गोविंदगंज, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूम, कसबा, सुगौली, मोरवा.
किसके खाते में कितनी सीटें?
- BJP - 101
- JDU - 101
- LJP (R) - 29
- RLM - 06
- HAM - 06
यह भी पढ़ें:
महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला अटका! दिल्ली पहुंचकर तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान!
ADVERTISEMENT