बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने आखिरकार सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के बीच यह समझौता हो गया है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ADVERTISEMENT
किस पार्टी को कितनी सीटें?
घोषणा के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू इस बार बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे:
बीजेपी (BJP): 101 सीटें
जेडीयू (JDU): 101 सीटें
गठबंधन में शामिल अन्य सहयोगियों को मिली सीटें इस प्रकार हैं:
एलजेपी (R) (चिराग पासवान): 29 सीटें
हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) (जीतन राम मांझी): 6 सीटें
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) (उपेंद्र कुशवाहा): 6 सीटें
चिराग पासवान ने जाहिर की अपनी खुशी
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि, "हम NDA परिवार ने बहुत ही अच्छे और दोस्ताना माहौल में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा कर लिया है."
उपेंद्र कुशवाहा ने भी किया पोस्ट
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर बताया कि सभी NDA साथियों ने मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में सीटों का वितरण पूरा किया है.
यह खबर भी पढ़ें: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला अटका! दिल्ली पहुंचकर तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान!
ADVERTISEMENT