Bihar Chunav 2025: सीएम नीतीश ने मंच पर महिला प्रत्याशी को पहनाया माला, तेजस्वी ने कसा तंज, वीडियो वायरल

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान मुजफ्फरपुर जिले के औराई में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच पर महिला प्रत्याशी को माला पहनाने का वीडियो वायरल हो गया है. तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर नीतीश कुमार को फिर एक बार घेर लिया है.

NewsTak

शशि भूषण कुमार

• 05:39 PM • 21 Oct 2025

follow google news

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अब रफ्तार पकड़ने लगा है. हर राजनीतिक दल के नेता क्षेत्रों में जा-जाकर लोगों से मिल रहे हैं और चुनाव में ज्यादा-ज्यादा वोट पाने की जुगत में जुटे हुए है. इसी कड़ी में मंगलवार यानी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा पहुंचे थे.

Read more!

इस दौरान सीएम नीतीश ने मंच से चुनावी जनसभा को संबोधित किया और लोगों को एनडीए द्वारा किए गए कामों को बताया. लेकिन इसी बीच फिर एक नीतीश कुमार का दिलचस्प वाक्या देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और तेजस्वी यादव ने इसकी चुटकी भी ले ली है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

सीएम नीतीश का नया वीडियो वायरल

औराई में सभा के संबोधन बाद अंत में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रमा निषाद को मंच पर सम्मान देना चाहा. जब रमा निषाद मंच पर पहुंची तो वहां संजय झा भी उनके पीछे ही मौजूद थे. सीएम नीतीश ने रमा निषाद को माला पहनाने की कोशिश की, तभी पीछे से संजय झा ने उनका माला पकड़ लिया और कहा हाथ में दे दीजिए. लेकिन सीएम नीतीश नहीं माने और संजय झा के हाथ से माला लेकर उन्होंने रमा निषाद को पहना ही दिया. 

फिर सीएम नीतीश कुमार बोले की, 'ई गजब आदमी है भाई.' फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ है तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है?.

यहां देखें नीतीश कुमार का वीडियो

नीतीश कुमार ने जनता से की अपील

सीएम नीतीश की बात सुनकर वहां मौजूद नेता मुस्कुराने लगे. इसके बाद सीएम नीतीश ने जनता से रमा निषाद के समर्थन में वोट करने की अपील की. साथ ही अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने अपने सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कामों को भी गिनाया और आगे इसी तरह निरंतर विकास करने का वादा भी किया.

24 अक्टूबर को पीएम करेंगे चुनावी अभियान का आगाज

पीएम नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को बिहार में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. सबसे पहले वे कर्पूरी ठाकुर के गांव जाएंगे और वहीं से इस अभियान की शुरुआत करेंगे. फिर वे समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाएं करेंगे. पीएम के अलावा बीजेपी के बड़े नेता जैसे अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ भी इस चुनाव में प्रचार करेंगे.

यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले मुकेश सहनी की पार्टी को लगा तगड़ा झटका, बिना लड़े ही हार गए सुगौली सीट

    follow google news