Bihar Election 2025: चुनावी रण में पवन सिंह की हो गई एंट्री, अब खेसारी लाल यादव को देंगे सीधा टक्कर!

Pawan Singh News: बिहार चुनाव 2025 में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने औपचारिक रूप से एंट्री कर ली है. बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर पवन सिंह अब खेसारी लाल यादव को सीधी टक्कर देंगे. सूत्रों के मुताबिक, पवन सिंह शाहाबाद सहित कई जिलों में लगातार जनसभाएं करेंगे और एनडीए के लिए वोट मांगेंगे.

Pawan Singh campaign
चुनावी रण में पवन सिंह की एंट्री

न्यूज तक डेस्क

29 Oct 2025 (अपडेटेड: 29 Oct 2025, 04:20 PM)

follow google news

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार पावर स्टार पवन सिंह का नाम खूब चर्चा में रहा. पहले कयास लगाए जाने लगे की वे चुनावी मैदान में उतरेंगे, लेकिन उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया था. लेकिन अब बीजेपी के स्टार प्रचारक फुल पावर के साथ मैदान में उतर चुके है और अब खेसारी लाल यादव को वे सीधा टक्कर देंगे.

Read more!

पवन सिंह की बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक हुई है और इसकी तस्वीर भी सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में सब तय हो गया है कि पवन सिंह किस दिन चुनाव प्रचार करेंगे, किसके साथ करेंगे और किसके लिए करेंगे. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

पवन सिंह की चुनावी रण में हो गई एंट्री

दरअसल पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें कई नेता मौजूद है. इस तस्वीर में बिहार चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के साथ-साथ ऋतुराज सिन्हा भी मौजूद है. इस तस्वीर के आने के बाद कहा जा रहा है कि पवन सिंह की बिहार के चुनावी रण में एंट्री हो गई है.

जब से एनडीए में पवन सिंह की वापसी हुई है तब से ही कहा जा रहा था कि इस चुनाव में बीजेपी उन्हें अपने स्टार प्रचारक के तौर पर लगातार चुनाव प्रचार करवाना चाहती है. और जिस तरह से छपरा से खेसारी लाल यादव उतरे हैं तो अब उनके काट की तौर पर पवन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा.

यहां देखें पवन सिंह का पोस्ट

कहां प्रचार करेंगे पवन सिंह?

पवन सिंह एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके समर्थक जाति और धर्म की दीवारों को तोड़कर उन्हें समर्थन देते है. मिल रही जानकारी के मुताबिक पवन सिंह आखिरी के चार दिन में लगातार चुनाव प्रचार करेंगे और हर दिन वे तीन से चार जनसभाएं कर सकते हैं. हमारे सूत्रों की मानें तो पवन सिंह पूरे शाहाबाद के एरिया को रौंद डालेंगे.

उसके बाद दूसरे चरण में भी पवन सिंह लगभग चार-चार जनसभाएं हर दिन करेंगे और बड़े नेताओं के साथ उनकी चुनावी रैली होने वाली है. यह बात भी सामने आ रही है कि जल्द ही पवन सिंह बीजेपी के बड़े कद्दावर नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए पवन सिंह नजर आएंगे.

पवन सिंह ने भी कही भी ये बात

पवन सिंह जब छठ के मौके पर अपने घर पहुंचे थे तो तब भी उन्होंने कहा था कि बीजेपी उन्हें जो भी काम सौंपेगी वह उसे कार्यकर्ता होने के नाते पूरा करें. मुझे जैसा आदेश मिलेगा वैसे हमको सेवा भाव से सेवा करना है. अब पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर के कैप्शन में जय NDA जय बिहार के साथ मैसेज देने की कोशिश की है कि अब रणनीति पूरी तरह से तैयार है. 

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव में कौन मारेगा बाजी? फलोदी सट्टा बाजार ने खोल दिए पत्ते, NDA को इतनी सीटें मिलने का अनुमान!

    follow google news