मतदान से एक दिन पहले राहुल गांधी ने फोड़ा वोट चोरी का हाइड्रोजन बम, बिहार के एक गांव की कहानी बताई

Rahul Gandhi News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि देशभर में वोट चोरी हो रही है. राहुल ने बिहार के जमुई जिले के कुछ लोगों को मंच पर बुलाकर दावा किया कि उनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं.

Rahul Gandhi on Vote Chori
राहुल गांधी ने बिहार में फोड़ा वोट चोरी का हाइड्रोजन बम

न्यूज तक डेस्क

• 02:42 PM • 05 Nov 2025

follow google news

बिहार में कल यानी 6 नवंबर को चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. इससे पहले ही राहुल गांधी ने फिर से एक बार वोट चोरी का मुद्दा उठाया है. राहुल गांधी ने राज्य के जमुई जिले के 5 लोगों को मंच पर बुलाया और उन्होंने खुद बताया की उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. राहुल गांधी ने इन लोगों को स्टेज पर बुलाने से पहले हरियाणा में हुई वोट चोरी के मुद्दे को उठाया और कहा कि हर 8 वोटर में से 1 फेक है और हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए है. 

Read more!

जमुई के लोगों ने सुनाई आपबीती

राहुल गांधी ने जिन लोगों को मंच पर बुलाया था वे बिहार के जमुई जिले के धरमपुर गांव के इस्लामनगर ब्लॉक के रहने वाले थे. राहुल ने 5 लोगों को मंच पर बुलाया था जिनमें दिलीप यादव विकलांग थे और खुद के पैरों से  चल नहीं पाते है. दिलीप यादव ने कहा कि सरकार जो मेरे साथ कर रही है वो बताने लायक नहीं है. मेरे पूरे परिवार का वोटर लिस्ट से नाम हटा दिया गया है और कारण बताया है कि हम अनुपस्थित थे.

दिलीप यादव ने कहा कि मैं विकलांग हूं, चल नहीं पाता हूं और मैं अनुपस्थित हो गया हूं. वहीं उनके साथ रवि ने बताया कि हमारे गांव में 187 लोगों का नाम काट दिया गया है और 325 नए वोटरों का नाम जोड़ा गया है.

'आपका नाम नहीं जुड़ेगा'- क्यूम अंसारी

इसी गांव के क्यूम अंसारी ने कहा कि वोटर लिस्ट से मेरा नाम काट दिया गया है. मैं हर समय यहीं रहता हूं लेकिन अनुपस्थित बताकर मेरा नाम हटा दिया गया है. जब हमने नाम जोड़ने के लिए बोला तो उन्होंने की आपका नाम नहीं जुड़ेगा. इसी दौरान राहुल गांधी के पीछे स्क्रीन पर सुनीता देवी और बंटी कुमार का नाम भी था जिनका इस बार वोटर लिस्ट से नाम कट गया है.

राहुल गांधी ने उठाया वोट चोरी का मुद्दा

राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह हरियाणा में मैंने वोट चोरी को उजागर किया है, बिहार चुनाव के बाद भी ऐसी ही स्थिति होगी और मैं इन तरह के लोगों की कहानी फिर से एक बार उजागर करूंगा. राहुल गांधी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि, हरियाणा में एक युवती ने नाम बदल-बदल कर 22 वोट डाले. उसने कभी सीमा, कभी स्वीटी और कभी सरस्वती बनकर वोट किया." राहुल गांधी ने ऐसा करने वाली लड़की की फोटी भी जारी की.

यह खबर भी पढ़ें: जदयू नेता ललन सिंह ने वायरल वीडियो पर दी अपनी सफाई, बोले- राजद का ट्विट भ्रामक, आधा वीडियो किया शेयर 

    follow google news