Bihar Election 2025 : RJD उम्मीदवार सत्येंद्र साह नामांकन के तुरंत बाद हुए गिरफ्तार, 21 साल पुराने डकैती केस में झारखंड पुलिस की कार्रवाई

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सासाराम सीट से नामांकन दाखिल करने पहुंचे RJD प्रत्याशी सत्येंद्र साह को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ 2004 की डकैती मामले में स्थायी वारंट जारी था. गिरफ्तारी के बाद समर्थक भड़क गए.

Bihar election 2025
Bihar election 2025

रंजन कुमार

21 Oct 2025 (अपडेटेड: 21 Oct 2025, 09:11 AM)

follow google news

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गई जब सासाराम विधानसभा सीट पर नामांकन दखिल करने पहुंचे  राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कैंडिडेट सत्येंद्र साह को झारखंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले नामांकन दाखिल करने दिया और इसके बाद अरेस्ट किया. दरअसल, मामला साल 2004 की एक डकैती से जुड़ा है, जिसके चलते उनके खिलाफ स्थायी वारंट जारी था. इसी वारंट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.

Read more!

RJD प्रत्याशी सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी के बाद मौके पर मौजूद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए. इस दौरान बिहार पुलिस ने सत्येंद्र साह को झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया. अब झारखंड पुलिस उन्हें गढ़वा कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि RJD उम्मीदवार सत्येंद्र साह करगहर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने बताई गिरफ्तारी की वजह

सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, वहां भारी पुलिस बल तैनात था, जिसकी वजह से स्थिति नियंत्रण में रही. अब सत्येंद्र की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है और इसका मौजूदा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

RJD ने लिए खड़ी हुई नई चुनौती

गौरतलब है कि ये मामला ऐसे समय में सामने आया है जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव का माहौल चरम पर है. ऐसे में सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी RJD के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. अब पार्टी के सामने सासाराम सीट से वैकल्पिक उम्मीदवार तय करने नई चुनौती खड़ी हो गई है. हालांकि, अब ये देखना होगा कि क्या पार्टी सत्येंद्र साह की उम्मीदवारी बरकरार रखती है या उनकी जगह किसी नए चेहरे पर दांव लगाती है.

कौन हैं सत्येंद्र साह?

आपको बता दें कि सत्येंद्र साह ने साल 2010 में कांग्रेस (जे) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. वहीं, कुछ साल पहले उनकी पत्नी ने भी सासाराम नगर निगम से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा था. गौरतलब है कि इस बार सासाराम विधानसभा सीट से RJD ने अपने वर्तमान विधायक राजेश गुप्ता का टिकट काटकर सत्येंद्र साह पर दांव लगाया है.

ये भी पढ़ें: आरजेडी से टिकट नहीं मिलने के खुलकर सामने आई सीमा कुशवाहा, बोली- महिला का राजनीतिक सफर इतना आसान नहीं होता है, देखें वीडियो

    follow google news