आरजेडी से टिकट नहीं मिलने के खुलकर सामने आई सीमा कुशवाहा, बोली- महिला का राजनीतिक सफर इतना आसान नहीं होता है, देखें वीडियो
Seema Kushwaha Video: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी से टिकट न मिलने के बाद सीमा कुशवाहा का बड़ा बयान सामने आया है. सासाराम से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच उन्होंने कहा कि,'एक महिला का राजनीतिक सफर आसान नहीं होता, लेकिन मेरा सफर यहीं नहीं रुकने वाला है.'

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर है. आज चुनाव के दूसरे फेज के नामांकन की तिथि खत्म हो गई लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूला सामने नहीं आया है. लेकिन इसी बीच राजद ने 143 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की जिसमें एक नाम मौजूद नहीं था.
यह नाम किसी और का नहीं बल्कि सीमा कुशवाहा का था. माना जा रहा था कि तेजस्वी यादव इस बार आरजेडी से टिकट देंगे और वे सासाराम से चुनाव भी लड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद सीमा कुशवाहा खुलकर सामने आई और इस फैसले पर अपनी बात रखी. आइए विस्तार से जानते है पूरी बात.
महिला के लिए राजनीतिक सफर आसान नहीं- सीमा कुशवाहा
आरजेडी से टिकट नहीं मिलने के बाद सीमा कुशवाहा ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में सीमा कुशवाहा ने जनता द्वारा दिए गए समर्थन और प्यार को बताते हुए कहा-
यह भी पढ़ें...
नमस्कार प्रणाम, मैं सीमा कुमारी कुशवाहा. आप सभी ने मुझे जिस तरह से अटूट प्रेम और समर्थन दिया, इसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करती हूं और आभार व्यक्त करती हूं. एक महिला का राजनीतिक सफर इतना आसान नहीं होता है, लेकिन आप सबके सहयोग और समर्थन ने हमें विकट से विकट परिस्थितियों में भी हौसला और ताकत दी. यहीं प्यार और आशीर्वाद आप सब बनाए रखिए. मेरा सफर यही रुकने वाला नहीं है, आगे और ऊर्जा एवं ताकत के साथ मेरा प्रयास जारी रहेगा.
तेजस्वी यादव के लिए कही ये बात
सीमा कुशवाहा ने आगे वीडियो में कहा कि, "मैं पार्टी और अपने नेता माननीय तेजस्वी यादव जी के निर्णय का सम्मान करती हूं .और सभी बिहार वासियों से मैं आग्रह करती हूं कि आप सब बिहार बदलने के लिए वोट करिए और हमारे नेता माननीय तेजस्वी यादव जी को बिहार के मुख्यमंत्री बनाइए."
उन्होंने सबको धन्यवाद देते हुए कहा, 'मीडिया के साथियों और सोशल मीडिया पर चाहने वाले सभी साथियों को मैं दिल से धन्यवाद करती हूं. जिस तरह से आप सब ने मुझे आप लोगों ने समर्थन किए इसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करती हूं. आप सब ही मेरी असली ताकत है.'
यहां देखें सीमा कुशवाहा का वीडियो
कौन है सीमा कुशवाहा?
रोहतास जिले के कोचस से आने वाली सीमा कुशवाहा को उनकी सक्रियता, करिश्माई व्यक्तित्व और बेबाक अंदाज के कारण बिहार की 'ग्लैमरस महिला नेता' के रूप में खास पहचान मिली है. उनके समर्थक मानते हैं कि सीमा में एक स्टार जैसी चमक है, जिसके चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं.
सीमा कुशवाहा की लोकप्रियता केवल राजनीतिक गलियारों तक सीमित नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जिससे उनका प्रभाव किसी बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से कम नहीं है.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election 2025: कांग्रेस पार्टी ने सुपौल सीट पर कर दिया खेल, ऐन वक्त पर बदल दिया उम्मीदवार, जानें वजह