Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD ने सोमवार को अपने 27 नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है. RJD ने इन सभी नेताओं को विधानसभा चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधियों और संगठन की विचारधारा का उल्लंघन करने का आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सस्पेंड किए गए इन नेताओं में दो मौजूदा विधायक और चार पूर्व विधायकों के नाम भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
इस आरोप में किए गए सस्पेंड
RJD के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के एक बयान के अनुसार पार्टी से निकाले गए इन सभी नेताओं को RJD की प्राथमिक सदस्यता से भी सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने का कि ये नेता आरजेडी या महागठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ काम कर रहे थे. इसके बाद इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई.
किसे किसे किया सस्पेंड?
पार्टी से निकाले गए प्रमुख नेताओं में परसा सीट से विधायक छोटे लाल राय और गोविंदपुर सीट से विधायक मोहम्मद कामरान शामिल हैं. वहीं, चार पूर्व विधायक राम प्रकाश महतो, अनिल साहनी, सरोज यादव और अनिल यादव समेत एक पूर्व एमएलसी गणेश भारती को भी सस्पेंड किया गया है. इसके अलावा रितु जायसवाल, अक्षय लाल यादव, राम सखा महतो, अवनीश कुमार, भगत यादव, मुकेश यादव, संजय राय, कुमार गौरव और राजीव कुशवाहा जैसे कई अन्य प्रमुख नेताओं पर भी गाज गिरी है.
बिहार में वोटिंग कब है?
बता दें कि बिहार में इस बार दो फेज में वोटिंग होगी. पहले फेज में 6 नवंबर और दूसरे की 11 नवंबर को वोटिंग होगी. पहले फेज में 121 सीटों और दूसरे फेज में 122 शामिल की गई हैं. इसके बाद चुनाव के नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को किया जाएगा. इस विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित सीटें भी हैं.
ADVERTISEMENT

