Bihar Political News: बिहार विधानसभा चुनाव काे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. ऐसे में सियासी दल चुनाव के प्रचार प्रसार में लगे हैं. इस बीच रोहतास जिले का चेनारी में एक चुनावी डिबेट कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हो गई. ये बहस इतनी बढ़ी कि RJD कार्यकर्ता इमरान खान ने JDU नेता दिनेश चंद्रवंशी को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद से मौके पर तनाव का माहौल हो गया.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, चेनारी के डाक बंगला परिसर में एक निजी अखबार ने चुनावी डिबेट कार्यक्रम आयोजित किया था. इस दौरान डिबेट में विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि अपने-अपने चुनावी एजेंडे और विकास कार्यों पर चर्चा कर रहे थे. इस बीच कार्यक्रम में JDU के नेता दिनेश चंद्रवंशी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में बता रहे थे, लेकिन तभी RJD कार्यकर्ता इमरान खान मंच पर अचानक आक्रामक हो गए और उन्होंने दिनेश चंद्रवंशी को थप्पड़ मार दिया.
पुलिस ने किया बीच-बचाव
इस दौरान थप्पड़ लगने के बाद माहौल गरमा गया और दोनों पार्टियों के समर्थक एक-दूसरे पर हमलावर हो गए. देखते ही देखते मौके पर बहस और आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बाद मारपीट शुरू हो गई. इस बीच घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों और पत्रकारों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
यहां देखें हंगामे का वीडियो
JDU नेता ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं इस घटना के बाद JDU नेता दिनेश चंद्रवंशी ने RJD कार्यकर्ता इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाए. चंद्रवंशी ने कहा कि थप्पड़ मारने के साथ ही उन्हें जान से मारने और गोली मारने की धमकी भी दी गई थी. उनका कहना था कि वो डिबेट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों की बात कर रहे थे लेकिन तभी उन पर RJD कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई हैं. वहीं, अब स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी के मंच से PM मोदी की मां को गाली देने का दावा, हमलावर हुई बीजेपी, RJD ने किया पलटवार
ADVERTISEMENT