बिहार में चुनावी बिगुल बजने के बाद राजनीतिक गलियारों की हलचल तेज हो गई है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामंकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है लेकिन अभी भी महागठबंधन में फाइनल सीट शेयरिंग नहीं हुई है. इसी बीच राजद के विधायक सदानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से अपना पर्चा भर दिया है और खुद को आगामी चुनाव में उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. बिहार तक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि 5 साल में क्षेत्र के विकास के लिए कई काम किए हैं उस काम के बदौलत इस बार भी जनता उन्हें मौका देगी.
ADVERTISEMENT
जुलूस के साथ नामंकन दाखिल करने पहुंचे
विधायक ललन यादव ने सीट शेयरिंग से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के पहले विधायक ललन यादव अपने गांव साहेबपुर कमाल से बलिया अनुमंडल कार्यालय तक हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के साथ पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया.
यहां देखें ललन यादव के नामांकन का वीडियो
विधायक ने किया काम के बदौलत चुनाव जीतने का दावा
नामांकन दाखिल करने के बाद बिहार तक संवाददाता सौरभ कुमार से बातचीत करते हुए विधायक ललन यादव ने कहा कि वह 5 साल में क्षेत्र के विकास के लिए कई काम किए हैं उस काम के बदौलत इस बार भी जनता उन्हें मौका देगी. 5 साल की उपलब्धि के संबंध में कहा कि स्कूल, सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र, गंगा में कटाव सहित कई बड़े काम उन्होंने 5 साल में किए हैं और आने वाले समय भी उनकी कई प्राथमिकताएं तय हैं.
आगे उन्होंने कहा कि, मतदाताओं से मेरा अपील है की मैंने इमानदारी पूर्वक आपका कार्य किया. सबका साथ-सबका विकास किया और कभी मैं दुर्लभ नहीं रहा. बहुत सहज रूप से लोगों से मिल लेता हूं. उनकी जो भी समस्याएं है उसको सुन कर के दूर करता हूं. फिर आगे भी मुझे मौका दीजिए क्योंकि एक मजदूर भी अगर दिन भर मजदूरी करता तो शाम में वो मैं दाना खोजता मैं पांच साल मेहनत किया हूं.
महागठबंधन में बिना सीट शेयरिग के नामांकन के सवाल पर कहा कि सब कुछ ठीक है यह नेतृत्व का काम है जल्दी सीट शेयरिंग की घोषणा भी कर दी जाएगी. साथ ही अपने जीत के प्रति 100 प्रतिशत आश्वस्त होते हुए कहा कि सामने उनके कोई नहीं है अभी तक एनडीए से कोई प्रत्याशी सामने भी नहीं आया है.
यहां देखें ललन यादव से खास बातचीत
यह खबर भी पढ़ें: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बवाल, RJD में हाई वोल्टेज ड्रामा, सिंबल देकर वापस लिया?
ADVERTISEMENT