महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बवाल, RJD में हाई वोल्टेज ड्रामा, सिंबल देकर वापस लिया?
RJD Symbol Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे पर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. आरजेडी में राबड़ी आवास पर सिंबल बांटे गए, लेकिन तेजस्वी यादव के पटना पहुंचने पर वापस ले लिए गए.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सीट बंटवारे को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच तनाव की खबरें सामने आ रही हैं. बीती रात पटना में RJD के राबड़ी आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसने बिहार की सियासत को एक बार फिर गरमा दिया.
राबड़ी आवास पर रातभर चला ड्रामा
सूत्रों के अनुसार, RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी आवास पर कई उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल बांटा था. लेकिन जैसे ही तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना पहुंचे, स्थिति बदल गई. जिन उम्मीदवारों को सिंबल दिया गया था, उन्हें दोबारा राबड़ी आवास बुलाकर सिंबल वापस ले लिया गया.
कांग्रेस की नाराजगी बनी वजह?
बताया जा रहा है कि दिल्ली में तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई बैठक के दौरान सीट बंटवारे पर पूरी तरह सहमति नहीं बन पाई. इस बीच, पटना में RJD द्वारा उम्मीदवारों को सिंबल बांटने की प्रक्रिया से कांग्रेस नाराज हो गई. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और RJD के बीच तनाव अब खुलकर सामने आ रहा है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें...
नेताओं की चुप्पी पर सवाल!
राबड़ी आवास पर रातभर उम्मीदवारों का आना-जाना लगा रहा लेकिन नेताओं ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी. RJD नेता मनोज कुमार झा ने ट्वीट कर स्थिति को सामान्य बताने की कोशिश की और कहा, "ऑल इज वेल." हालांकि, उनके बयान और रात के घटनाक्रम ने साफ कर दिया कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है.
क्या टूटेगा गठबंधन?
जब नेताओं से गठबंधन टूटने की संभावना पर सवाल पूछा गया तो कोई जवाब नहीं मिला. एक नेता ने बस इतना कहा, "हमें सलाह देने के लिए बुलाया गया था, कोई गंभीर बात नहीं है." लेकिन सीट बंटवारे पर सहमति न बन पाना और RJD का सिंबल वापस लेने का फैसला महागठबंधन के लिए चुनौती बन सकता है.