ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, इन 47 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Bihar Elections 2025: ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने 47 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. अरविंद राजभर बोले- हर वर्ग की भागीदारी होगी सुनिश्चित.

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी
ओमप्रकाश राजभर की पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

बिहार में चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों की सरगर्मी अपने चरम पर है. राजनीतिक दल भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. इसी बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बुधवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की.

Read more!

इस लिस्ट में  47 सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी गई है. इस प्रेस कॉन्प्रेंस में सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर, राष्ट्रीय महासचिव शक्ति सिंह, शशिभूषण प्रसाद, बिहार संगठन प्रभारी रितेश राम, प्रदेश अध्यक्ष उदयनारायण राजभर और महिला अध्यक्ष अंजलि राजभर मौजूद रहें.

यहां देखें उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

हर वर्ग की भागीदारी होगी सुनिश्चित- अरविन्द राजभर

डॉ. अरविन्द राजभर ने इस अवसर पर कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) सामाजिक न्याय, समान अधिकार और समान अवसर की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने यह दावा भी किया कि बिहार की जनता के समर्थन से पार्टी एक मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी और समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

इन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के मार्गदर्शन में बिहार संगठन लगातार मजबूत हुआ है. राजभर ने कहा कि घोषित उम्मीदवार जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करने वाले जमीनी कार्यकर्ता हैं. पार्टी का मुख्य लक्ष्य बिहार में सामाजिक न्याय, शिक्षा, रोज़गार और सुशासन की एक नई मिसाल कायम करना है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को पार्टी जॉइन कराने के दूसरे दिन ही दिया टिकट

    follow google news