बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी अपने चरम पर है. 6 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग के आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इसी बीच CS यानी चाणक्य स्ट्रेटजी ने चुनाव को लेकर एक सर्वे किया जिसके आंकड़े चौंकाने वाले है. चाणक्य स्ट्रेटजी के इस सर्वे के मुताबिक राज्य में इस बार फिर एक एनडीए और महागठबंधन के बीच टफ फाइट है. लेकिन परिणामों की बात करें तो फिर से 2020 वाली स्थिति ही बनेगी और एनडीए की ही सरकार बनने जा रही है. आइए विस्तार से समझते हैं इस सर्वे की पूरी बात.
ADVERTISEMENT
किसको कितनी सीटें?
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें है और सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 का है. चाणक्य स्ट्रेटजी के इस सर्वे के मुताबिक NDA को 128 से 134 सीटें आ सकती है, जो कि बहुमत के आंकड़े को आराम से पार कर रहा है. इसका मतलब है कि 2020 की तरह ही इस बार NDA की सरकार बनेगी.
वहीं महागठबंधन की बात करें तो उन्हें 102 से 108 सीटें मिल सकती है. यानी की बहुमत के आंकड़े से वे काफी पीछे दिखाई दे रहे है. महागठबंधन की सीटें पिछले चुनाव से कम हुई है लेकिन कोई बड़ा अंतर नहीं दिख रहा है. चाणक्य स्ट्रेटजी के सर्वे के हिसाब से इस बार भी चुनाव में मामूली अंतर से ही जीत-हार का फैसला होगा.
जनसुराज, बीएसपी समेत अन्य पार्टियों का हाल
एनडीए और महागठबंधन के अलावा प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज, मायावती की बीएसपी, ओवैसी के एआईएमआईएम समेत अन्य पार्टियों के खाते में 5 से 9 सीटें जाती हुई दिख रही है. यानी कि कुल मिलाकर चाणक्य स्ट्रेटजी के सर्वे की बात करें तो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम एनडीए के पक्ष में आते दिख रहें है और एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनती दिख रही है.
बिहार चुनाव का शेड्यूल
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो फेज में हो रहा है. पहले फेज के लिए 6 नवंबर को राज्य के 121 सीटों पर वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी. वहीं दूसरी फेज के लिए बाकी बचे 122 सीटों पर चुनाव 11 नवंबर को होगी. 14 नवंबर को इस चुनाव का परिणाम आएगा.
यह खबर भी पढ़ें: DB के ताजा सर्वे में आ गया 243 सीटों पर रुझान, दौड़ में कौन आगे...NDA या महागठबंधन?
ADVERTISEMENT

