बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मियां अपने चरम पर है. 6 नवंबर को राज्य के 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. पहले चरण के चुनाव में कई सीटें ऐसी है जिनपर सबकी निगाहें टिकी हुई है और उन्हीं में से एक है तारापुर सीट. मुंगेर जिले की तारापुर भले ही एनडीए समर्थित जदयू की सेफ सीटों में से एक है लेकिन इस चुनाव में यहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी खुद चुनाव लड़ रहे है. इसी बीच दैनिक भास्कर ने इस सीट को लेकर एक सर्वे किया है जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
तारापुर सीट पर किसके बीच लड़ाई?
तारापुर सीट मुंगेर जिले की एक विधानसभा सीट है, जहां से इस बार बीजेपी की टिकट से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में उतरे हैं. वहीं राजद की ओर से रण में अरुण कुमार साव है. यह सीट इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि VIP उम्मीदवार सकलदेव बिंद ने आखिरी मौके पर भाजपा को समर्थन देकर सम्राट चौधरी और पार्टी दोनों को ही मजबूती दे दी है.
DB के सर्वे में क्या कहते हैं समीकरण?
DB के इस सर्वे के मुताबिक इस सीट पर भी कड़ी लड़ाई हो सकती है. यह सीट पहले कांग्रेस का गढ़ थी, लेकिन पिछले 15 सालों से इस सीट पर JDU ने अपना कब्जा जमा रखा है. साथ ही दैनिक भास्कर के सर्वे में यह भी बताया है कि इस सीट पर कुशवाहा वोटर्स की आबादी सबसे ज्यादा है और ये BJP-JDU का कोर वोटबैंक है. इसका सीधा फायदा सम्राट चौधरी को हो रहा है.
DB सर्वे का यह भी मानना है कि सम्राट चौधरी को राजद उम्मीदवार अरुण कुमार साव कड़ी टक्कर दे सकते हैं. लेकिन चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के साथ आने से यह सम्राट चौधरी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
पिछले चुनाव में किसकी क्या थी स्थिति?
DB की रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि आजादी के बाद तारापुर सीट पर 19 बार चुनाव हो चुका है, जिसमें दो उपचुनाव भी है. शुरुआती काल में कांग्रेस ने 5 बार जीत दर्ज की, 1990 के बाद समीकरण बदला और राजद ने 3 बार चुनाव जीता. फिर जदयू ने खेल बदला और 4 बार जीत दर्ज की. 2021 के उप चुनाव में जदयू के राजीव कुमार ने राजद के अरुण साव को हराया और फिर सीट कब्जा लिया.
लेकिन इस बार एनडीए के सीट बंटवारे में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई है. बीजेपी ने यहां से सम्राट चौधरी को उतारा है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर होती है या फिर मुकाबला एकतरफा होता है.
यह खबरें भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

