Bihar election 2025 DB survey: मोकामा में अनंत सिंह या वीणा सिंह में कौन मजबूत? कौन बिगाड़ सकता है किसका खेल?

बिहार चुनाव में मोकामा सबसे हॉट सीट बन चुकी है. दुलारचंद यादव की हत्या और JDU प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद माहौल गर्म है. दैनिक भास्कर सर्वे बता दिया कि अनंत सिंह और RJD की वीणा सिंह के बीच कांटे की टक्कर में हवा का रुख किसकी तरफ है?

Bihar election 2025 Mokama seat, Anant Singh vs Veena Singh, Dainik Bhaskar survey, Bihar hot seat, JDU RJD contest
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

बिहार चुनाव में मोकामा सबसे हॉट सीट बन चुकी है. यहां दुलारचंद यादव की हत्या और JDU प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने महौल और गर्म कर दिया है. इस सीट ने बिहार की राजनीति में बाहुबल को लेकर चर्चा एक बार फिर छेड़ दी है. इधर दैनिक भास्कर ने एक ताजा सर्वे में इस सीट का रुझान बता दिया है. 

DB के सर्वे में मोकामा विधानसभा सीट पर लोगों के रुझान को जानने की कोशिश की गई है. सर्वे के मुताबिक इस सीट पर JDU के प्रत्याशी अनंत सिंह और RJD प्रत्याशी वीणा सिंह के बीच तगड़ा मुकाबला है. इस मुकाबले में हवा का रुख अनंत सिंह की तरफ दिख रहा है. यानी कहीं न कहीं पलड़ा अनंत सिंह की तरफ भारी दिख रहा है. 

हालांकि दुलार चंद यादव की हत्या और अनंत सिंह के जेल जाने के बाद मोकामा में माहौल बदल रहा है. 6 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को ही पता चल पाएगा कि मोकामा की जनता किसके साथ है?  

माना जाता रहा है कि मोकामा अनंत सिंह का गढ़ है.  साल 2005 और 2010 में वे JDU के टिकट से यहां चुनाव जीते थे. 2015 में वे निर्दलीय लड़े फिर भी जीत दर्ज की. 2020 में RJD में शामिल हुए और अपने निकतम JDU प्रत्याशी राजीव लोचन सिंह को 35,000 से ज्यादा वोटों से हराकर जीते. 2022 में वे एक आपराधिक मामले में दोषी पाए गए. इसके बाद इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस सीट पर उपचुनाव हुआ और इनकी पत्नी नीलम देवी ने जीत दर्ज की. यानी सीट अनंत सिंह के खाते में ही रही. 

यह भी पढ़ें...

इस बार इनके खिलाफ RJD से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा सिंह हैं. दोनों के बीच टक्कर और दुलारचंद यादव की हत्या के बीच अब ये कह पाना बड़ा मुश्किल है कि अनंत सिंह इस सीट पर अपना दबदबा बरकरार रख पाएंगे या सूरजभान सिंह पत्नी के जरिए उनकी जीत को कड़ी को तोड़ देंगे? 

यह भी पढ़ें: 

Bihar Election 2025 Survey: DB के ताजा सर्वे में आ गया 243 सीटों पर रुझान, दौड़ में कौन आगे...NDA या महागठबंधन?
 

    follow on google news