तेज प्रताप ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- 'वे मेरा कॉपी कर रहे हैं', महुआ में अपने नाम का डंका बजने का किया दावा

Tej Pratap News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी के जलेबी छानने वाले वीडियो पर निशाना साधा. बोले, “वो मेरा कॉपी कर रहे हैं.” साथ ही महुआ सीट से जीत का डंका बजने और चुनाव बाद समर्थन को लेकर सस्पेंस बनाए रखा.

Tej Pratap on Rahul Gandhi
तेज प्रताप ने राहुल गांधी पर कसा तंज

न्यूज तक डेस्क

21 Oct 2025 (अपडेटेड: 21 Oct 2025, 03:38 PM)

follow google news

Tej Pratap News: बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार प्रसार जोर-शोर से शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल(JJD) का चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज उन्होंने महुआ सीट से अपनी दावेदारी और चुनावी रणनीति को लेकर खुलकर बातचीत की. साथ ही राहुल गांधी के जलेबी छानने वाले वीडियो पर उन्हें घेरते हुए कहा कि 'वे मेरा कॉपी कर रहे हैं.' आइए विस्तार से जानते है पूरी बात.

Read more!

महुआ में डंका और दिवाली का दावा

चुनाव प्रचार शुरू करने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि वह लगातार महुआ का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों से महुआ जाकर खुद माहौल देखने को कहा और दावा किया कि वहां उन्हीं के नाम का डंका बज रहा है. जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरे तेज प्रताप ने कहा कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद दिवाली क्यों नहीं मनेगी, जीत का आगाज होगा तो दिवाली तो ऐसे ही मननी है.

महागठबंधन से दूरी और फ्रेंडली फाइट पर प्रतिक्रिया

महागठबंधन में 12 सीटों पर 'फ्रेंडली फाइट' के सवाल पर तेज प्रताप ने दूरी बना ली. उन्होंने कहा, "यह महागठबंधन का मामला है, महागठबंधन के नेताओं से आप पूछिए. अभी तो हम अपना जनशक्ति जनता दल अकेले चुनाव में उतरे हुए हैं." पप्पू यादव के इस बयान पर कि गठबंधन धर्म का पालन सिर्फ कांग्रेस कर रही है, तेज प्रताप ने फिर कहा कि वह महागठबंधन का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए यह सवाल पप्पू यादव और महागठबंधन के नेता जानें.

राहुल गांधी पर तंज, बोले- 'वो मेरा कॉपी कर रहे हैं'

इस बातचीत के दौरान जब राहुल गांधी के जलेबी छानने वाले वीडियो का जिक्र आया, तो तेज प्रताप ने तंज कसा. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी तो मेरा कॉपी कर रहे हैं. राहुल गांधी मेरा कॉपी करके जलेबी छान रहे हैं. जलेबी तो हम ही उनको सिखाए, तब वो छान रहे हैं." आगे उन्होंने प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के चुनावी दौरों पर कहा कि चुनाव है तो सब नेता अपने-अपने कार्यक्रम में लगते हैं और पब्लिक के बीच अपनी बात रखते हैं, लेकिन इस बार फैसला पब्लिक करेगी.

जीत के बाद समर्थन पर सस्पेंस

चुनाव के बाद राजनीति पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने सस्पेंस बरकरार रखा. जब उनसे पूछा गया कि जीत के बाद वह किसका समर्थन करेंगे, तो उन्होंने कहा कि यह 'बात का बात होगा'. उन्होंने यह कहकर बात खत्म की कि, 'जो जयादा स्ट्रॉन्ग रहेगा उसको समर्थन देंगे.'

यहां देखें तेज प्रताप का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के पास कितनी संपत्ति? एफिडेविट में पति के नाम के सामने लिखी ऐसी बात कि अब हो रही चर्चा

    follow google news