Tej Pratap News: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर रखी है. पिछले 24 घंटों में तेज प्रताप यादव को दूसरी बार बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया है. दोनों ही वक्त दोनों साथ में मीडिया के सामने आए और अपनी-अपनी बातें रखी. आज के मुलाकात के दौरान तेज प्रताप और रवि किशन ने एक-दूसरे को गले लगाया और कान में कुछ कहते हुए देखा गया. रवि किशन ने तो साफ कहा है कि, महादेव के शंखनाथ संगे होई. फिलहाल इन मुलाकातों ने सियासी गलियारों के पारा को हाई कर दिया है.
ADVERTISEMENT
तेज प्रताप और रवि किशन फिर दिखें एकसाथ
तेज प्रताप और रवि किशन की लगातार हो रही मुलाकातों में अटकलें तेज कर दी है. इसी बीच पहले रवि किशन ने कहा, देखिए कहा जाता है महादेव का जोड़ा है, महादेव ने ही सब तय किया है. फिर तेज प्रताप ने कहा कि, संजोग से कल भी मिले थे रवि भाई से और आज भी मिल गए. हर-हर महादेव. फिर रवि किशन ने कहा कि, महादेव के शंखनाद संगे होई, जय हो. फिर दोनों नेता मुस्कुराते हुए एक साथ आगे की तरफ बढ़ गए.
यहां देखें दोनों की मुलाकात का वीडियो
रवि किशन ने विपक्ष पर साधा निशाना
एक दूसरे वीडियो में रवि किशन मीडिया से बातचीत करते हुए नजर आ रहे है. इस दौरान वे कहते हैं कि, आप लोगों को विपक्ष का दर्द समझना चाहिए. पहले चरण के बाद जो खबर आई है उसके बाद विपक्ष अपना बाल नोच रहा है और वो बुरी तरह से छटपटा रहे है. उन्होंने आगे जनता से अपील किया की, 11 तारीख को चुनाव के दिन विपक्ष को इतना करारा जवाब देना है कि इन लोगों का जमानत जब्त हो जाए. विपक्ष के लोगों ने बिहार को बर्बाद कर रखा था, बिहार को गाली बनाकर रखा था.
यहां देखें रवि किशन का बयान
तेज प्रताप किसे देंगे समर्थन?
बीते कल भी तेज प्रताप और रवि किशन एक साथ नजर आए थे. इस दौरान भी दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी. इसी बीच तेज प्रताप ने कहा कि चुनावी जीतने के बाद वे ऐसी सरकार का समर्थन देंगे जो कि बेरोजगारी दूर करेगी, रोजगार देगी, पलायन रोकेगी और बिहार के बदलाव के लिए काम करेगी. वहीं रवि किशन ने कहा था कि तेज प्रताप और हम दोनों ही महादेव के भक्त है. रवि किशन ने उन्हें नेकदिल इंसान बताते हुए कहा कि बीजेपी में उन सभी लोगों का स्वागत है जिनकी भावना सेवा करनी है.
ADVERTISEMENT

