Bihar Election 2025: मंच से छलका तेज प्रताप यादव का दर्द, लालू-तेजस्वी को लेकर कही ये बातें, वीडियो आया सामने

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक नया वीडियो सामने आया है. नवादा में जनसभा के दौरान तेज प्रताप का परिवार से अलग होने का दर्द फिर छलका. उन्होंने कहा कि पांच ‘जयचंदों’ ने उन्हें संगठन और परिवार से दूर किया.

तेज प्रताप यादव का मंच पर छलका दर्द
तेज प्रताप यादव का मंच पर छलका दर्द
social share
google news

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार लालू परिवार शुरू से ही सुर्खियों में रहा है. घर और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी इस बार अलग से चुनावी मैदान में उतरे है. तेज प्रताप यादव इस बार अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से मैदान में उतरे हुए है. इसी बीच नवादा जिले में एक जनसभा को संबोधन देने के दौरान फिर से तेज प्रताप यादव का परिवार से अलग होने का दर्द छलकते हुए दिखाई. उन्होंने मंच से अपने पिता को भी याद किया और फिर से जयचंद के मामले को उठाया.

5 जयचंदों ने घर और संगठन से कराया दूर

दरअसल तेज प्रताप यादव रजौली विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी प्रकाश वीर के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे. इस दौरान रजौली विधानसभा के सिरदला प्रखंड के जर्रा बाबा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी सभा को संबोधन देने के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि, राजद में जो बड़ा आदमी है, जो पूंजीपति है, उसका बोल बाला ज्यादा है. कुछ पांच जय चंदों ने हमें संगठन से, परिवार से, हर एक तरीके से बेदखल करने का काम किया है और आप लोग ही हमारे मालिक है.

लालू यादव को किया याद

तेज प्रताप ने मंच से रजौली से चुनाव लड़ रहे जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक प्रकाशवीर के लिए वोट देने की अपील की. उन्होंने लालू यादव को याद करते हुए कहा कि, हमारे पिता ने कहा था जब भी तुम हताश हो, परेशान हो, तो अपने मालिकों के बीच में चले जाना. तो आज हम अपने मालिक(जनता) के बीच में है. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है.

यह भी पढ़ें...

विकास का एजेंडा और 'स्मार्ट गांव' की मांग

तेजप्रताप ने यहां अपने चुनावी एजेंडे में शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी बात की. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय का मतलब 'स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट गांव' होना चाहिए, जो लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा पर आधारित हो. तेज प्रताप ने आगे कहा कि, वैशाली के महुआ में विधायक रहते हुए मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया था. स्वास्थ्य मंत्री बनने पर उन्होंने कैबिनेट में यह फैसला लिया और वादा पूरा करते हुए मेडिकल कॉलेज बनवाया.

तेजस्वी यादव को लेकर कही ये बात

तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि, 'मैंने हमेशा तेजस्वी को अर्जुन होने के नाते आशीर्वाद दिया. हम हमेशा बोले कि हम कृष्ण हैं, तुमको अर्जुन होने के नाते हम आशीर्वाद देते हैं... लेकिन जयचंदवा सब मिल गया, दुर्योधन सब मिल गया. 

तेज प्रताप चुनाव बाद किसे देंगे समर्थन?

तेज प्रताप यादव ने बीते कल कहा था कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पार्टी ऐसी सरकार को समर्थन देगी जो राज्य से बेरोजगारी दूर करेगी, रोजगार देगी, पलायन को रोकेगी और बिहार में बदलाव लाने का काम करेगी.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: राजद ने हाजीपुर स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर लगाया गड़बड़ी का आरोप, आधी रात अचानक बंद हुआ सीसीटीवी

    follow on google news