Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. हर दिन अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं. इसी बीच अब जनता का मूड जानने के लिए Vote Vibe ने 15 से 19 अक्टूबर के बीच एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में कई अहम मुद्दों पर जनता की राय पूछी गई है. इसमें लालू यादव परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, तेजस्वी यादव के ‘हर घर सरकारी नौकरी’ के वादे और छठ पूजा के बाद प्रवासी वोटर्स बिहार में रुककर वोट डालेंगे या नहीं जैसे सवाल शामिल हैं. सर्वे में इन मुद्दों पर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
'हर घर सरकारी नौकरी' पर लोगों ने क्या कहा?
सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि वे तेजस्वी यादव के ‘हर घर सरकारी नौकरी’ वादे को कैसे देखते हैं तो इस पर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. सर्वे में 38.1% लोगों ने कहा कि ये एक अच्छा कदम है और इससे RJD को चुनाव में सीधा फायदा मिल सकता है. 48% लोगों ने इसे सिर्फ एक चुनावी नारा बताया. इसके अलावा, 6.3% लोगों ने कहा कि उन्होंने इस योजना के बारे में सुना ही नहीं है जबकि 7.6% लोग ऐसे भी थे जिन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं था या वे कोई राय नहीं देना चाहते थे. ऐसे में सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि तेजस्वी यादव का “हर घर सरकारी नौकरी” के वादे को कुछ लोग उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं तो वहीं बड़ी संख्या में वोटर्स इसे केवल चुनावी वादा मान रहे हैं.
लालू परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर क्या है राय?
IRCTC घोटाले में लालू यादव परिवार के खिलाफ दिल्ली की अदालत द्वारा दायर भ्रष्टाचार के आरोपों को आप किस तरह देखते हैं? इस पर 28.0% लोगों ने कहा कि इसका उल्टा असर होगा और इससे गठबंधन का वोट बैंक और मजबूत हो सकता है.19.7% लागों ने कहा कि इस विवाद का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. वहीं 35% लोगों ने माना कि इन आरोपों से महागठबंधन के चुनावी नतीजों पर नुकसान हो सकता है.
छठ पूजा के बाद लौटेंगे प्रवासी वोटर?
सर्वे में पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि छठ पूजा के बाद प्रवासी वोटर बिहार में रुककर मतदान करेंगे? तो इस सवाल पर 66.2% वोटर्स ने माना कि प्रवासी वोटर छठ पूजा खत्म होने के बाद भी यहीं रुकेंगे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. हालांकि, 15.5% लोग इससे पर सहमत नहीं दिखे. उनका मानना था कि ये दोबारा बाहर लौट जाएंगे. वहीं 18.3% लागों ने कहा कि वो इस बारे में कुछ कह नहीं सकते या कहना नहीं चाहते.
ADVERTISEMENT

