तेजस्वी यादव के CM चेहरा को लेकर कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, कहा-'कोई दूसरा विकल्प नहीं है'

Bihar Election 2025: कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा सिर्फ तेजस्वी यादव ही होंगे. उनके अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं है.

Bihar Election 2025
तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के CM फेस: अखिलेश प्रसाद सिंह 

न्यूज तक डेस्क

• 03:53 PM • 21 Sep 2025

follow google news

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री फेस होंगे. उन्होंने कहा, "कोई दूसरा विकल्प नहीं है." तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे.'

Read more!

क्या दिया था बयान?

कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ही होंगे. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा महागठबंधन के पास कोई और दूसरा ऑपशन नहीं है.  अभी भी कोआर्डिनेशन कमिटी के चेयरमैन है और बिहार में नेता प्रतिपक्ष है. पिछली बार 2020 भी में भी तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के चीफ मिनिस्टर का फेस थे.

यहां देखें अखिलेश प्रसाद सिंह का वीडियो

राहुल गांधी ने दिया था गोलमोल जवाब 

आपको बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने राहुल गांधी से सवाल पूछा था कि जब तेजस्वी ने आपका नाम पीएम पद के लिए साफ कर दिया है तो  फिर आपकी पार्टी बिहार के लिए तेजस्वी यादव का नाम सीएम के तौर पर साफ क्यों नहीं कर रही? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने सीधे तौर पर नहीं दिया. उन्होंने कहा कि "सारी विपक्षी पार्टियां एक साथ जुड़कर काम कर रही हैं. हमारे बीच कोई टेंशन नहीं है और हम में एक दूसरे के लिए म्यूचुअल रिस्पेक्ट है. हम आइडियोलॉजिकली अलाइंड और पॉलिटिकली अलाइंड हैं. इससे बहुत अच्छा रिजल्ट आएगा."

तेजस्वी ने पूछा था ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट

वहीं, इसे बाद जब जस्वी यादव की बहन और RJD नेता रोहिणी आचार्य  सीएम के चेहरे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनें.  वहीं,द तेजस्वी यादव भी एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान जनता से सीधे सवाल पूछते हुए नजर आए थे कि "बताओ ओरिजिनल सीएम चाहिए कि डुप्लीकेट सीएम चाहिए?"

'सपा' पहले ही बता चुकी है मुख्यमंत्री चेहरा

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री के चेहरा पर गोलमोल जवाब दिया था. लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद कहा था कि बिहार में महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे.

ये भी पढ़ें:  तेजस्वी के मंच से PM मोदी की मां को गाली देने का दावा, हमलावर हुई बीजेपी, RJD ने किया पलटवार

    follow google news