Bihar Election 2025: बेटी के प्रचार में पहुंची थी बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी...फिर इस वजह से फूट-फूट कर लगीं रोने, देखें वीडियो

Bihar Assembly Election 2025: वैशाली की लालगंज विधानसभा सीट पर RJD उम्मीदवार शिवानी शुक्ला के समर्थन में मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला इमोशनल हो गईं. प्रचार के दौरान वो फूट-फूट कर रोने लगी. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. लालगंज विधानसभा सीट से पर

Bihar Assembly Election 2025
वोट मांगते हुए फूट-फूट कर रोने लगीं मुन्ना शुक्ला की पत्नी

संदीप आनंद

• 03:16 PM • 25 Oct 2025

follow google news

Bihar Vidhan Sabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार जोरों पर है. इस दौरान राजनीतिक दल विरोधियों पर तीखे हमले बोल रहे हैं और लोगों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए तरह तरह के वादे कर रहे हैं. इस चुनावी माहौल के बीच वोट मांगने के लिए प्रत्याशी और उनके परिजन अब इमोशनल होकर आंसू का सहारा भी ले रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर वैशाली जिले से सामने आई है. यहां बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी अपनी प्रत्याशी बेटी के लिए वोट मांगते हुए फूट-फूट कर रोने लगीं, जिसका वीडियो अब वायरल हाे रहा है.

Read more!

बेटी के लिए वोट मांगने पहुंची थी 

दरअसल, वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला RJD की उम्मीदवार हैं. ऐसे में मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला बेटी शिवानी की जीत के लिए लगातार क्षेत्र में प्रचार कर लोगों से मिलकर वोट की अपील कर रही हैं. चूंकि मुन्ना शुक्ला अभी जेल में हैं ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी पत्नी उन्हें जेल भेजे जाने और गलत फंसाये जाने का इमोशनल कार्ड  खेल रही हैं.

फूट-फूट कर रोने लगी अन्नू शुक्ला

बीती देर शाम लालगंज के भगवानपुर अड्डा चौक पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला पहुंची थीं. जैसे ही मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने मुन्ना शुक्ला जिंदाबाद का नारा लगाया वैसे ही अपने जेल में बंद पति को याद कर अन्नू शुक्ला बेहद भावुक हो गई और मंच पर ही फूट-फूट कर रोने लगी. हालांकि मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला को ढांढस बंधाया जिसके बाद अन्नू शुक्ला शांत हुई.

इसके बाद अन्नू शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से अपनी बेटी शिवानी शुक्ला को समर्थन देने और भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. अब उनका ये इमोशनल अंदाज की चर्चा का विषय बना हुए है.

ये भी पढ़ें: महागठबंधन या NDA....बिहार चुनाव से पहले Vote Vibe के सर्वे ने सबको चौंकाया, आंकड़ों में दोनों के बीच कांटे की टक्कर

    follow google news