Bihar Vidhan Sabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार जोरों पर है. इस दौरान राजनीतिक दल विरोधियों पर तीखे हमले बोल रहे हैं और लोगों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए तरह तरह के वादे कर रहे हैं. इस चुनावी माहौल के बीच वोट मांगने के लिए प्रत्याशी और उनके परिजन अब इमोशनल होकर आंसू का सहारा भी ले रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर वैशाली जिले से सामने आई है. यहां बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी अपनी प्रत्याशी बेटी के लिए वोट मांगते हुए फूट-फूट कर रोने लगीं, जिसका वीडियो अब वायरल हाे रहा है.
ADVERTISEMENT
बेटी के लिए वोट मांगने पहुंची थी
दरअसल, वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला RJD की उम्मीदवार हैं. ऐसे में मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला बेटी शिवानी की जीत के लिए लगातार क्षेत्र में प्रचार कर लोगों से मिलकर वोट की अपील कर रही हैं. चूंकि मुन्ना शुक्ला अभी जेल में हैं ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी पत्नी उन्हें जेल भेजे जाने और गलत फंसाये जाने का इमोशनल कार्ड खेल रही हैं.
फूट-फूट कर रोने लगी अन्नू शुक्ला
बीती देर शाम लालगंज के भगवानपुर अड्डा चौक पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला पहुंची थीं. जैसे ही मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने मुन्ना शुक्ला जिंदाबाद का नारा लगाया वैसे ही अपने जेल में बंद पति को याद कर अन्नू शुक्ला बेहद भावुक हो गई और मंच पर ही फूट-फूट कर रोने लगी. हालांकि मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला को ढांढस बंधाया जिसके बाद अन्नू शुक्ला शांत हुई.
इसके बाद अन्नू शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से अपनी बेटी शिवानी शुक्ला को समर्थन देने और भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. अब उनका ये इमोशनल अंदाज की चर्चा का विषय बना हुए है.
ADVERTISEMENT

