देश भर में आज दशहरा का त्यौहार मनाया जा रहा है. अलग-अलग हिस्सों में आज रावण दहन का भी कार्यक्रम रखा गया है. इसी बीच बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जदयू ने राजद पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी बिहार के ऑफिशियल हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर राहुल-तेजस्वी को कलयुगी का रावण बताया है, वहीं दूसरी ओर जेडीयू ने एक AI वीडियो बनाकर प्रतीकात्मक तौर पर लालू को रावण बताते हुए उनके दहन को दिखाया है.
ADVERTISEMENT
इस मौके पर राजद नहीं चूका और उसने भी एक वीडियो बनाकर नीतीश सरकार को घेरा है. दशहरे के मौके पर बिहार की राजनीति एक बार और ज्यादा ही गरमा गई है. आइए विस्तार से जानते है पूरी बात.
बीजेपी बिहार ने राहुल-तेजस्वी को लेकर कसा तंज
दशहरे के मौके पर बीजेपी बिहार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्टर शेयर किया. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, मातृ शक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है. जनता अपने मत से इस रावण का अंत तय करेगी.
इस पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी अटैच किया गया जो कि दो भाग में है. एक भाग में में त्रेता युग के रावण की फोटो लगी हुई है. साथ ही कैप्शन में लिखा हुआ कि, जिसने मां जानकी का अपहरण किया, उनका अपमान किया. वहीं पोस्टर की दूसरे भाग में कलयुग के रावण लिखा हुआ है और नीचे राहुल-तेजस्वी का फोटो लगा है. इसके कैप्शन में लिखा हुआ कि, जिनके मंच से पीएम की दिवंगत मां को गाली दी गई.
जदयू ने AI वीडियो पोस्ट कर लालू पर साधा निशाना
जनता दल यूनाइटेड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक AI वीडियो शेयर किया. यह वीडियो 32 सेकेंड का है जिसमें की प्रतीकात्मक तौर पर लालू प्रसाद यादव को दस सिर वाला रावण दिखाया गया है. इन सिर पर अपराध, लूट, भ्रष्टाचार, छिनतई, रंगदारी, जातीय हिंसा, हत्या, अपहरण और बलात्कार लिखा हुआ है. वीडियो में एक युवक है जिसपर लिखा हुआ है- बिहार की जनता और वह रावण दहन करता है.
इस वीडियो में शुरुआत से ही लालू यादव हंसते हुए नजर आते है और तभी युवक बाण चलाता है और रावण दहन हो जाता है. वीडियो के अंत में लिखा हुआ एक मैसेज आता है, बुराई की हमेशा हार होगी. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ कि,
"इस विजयादशमी पर बिहार की जनता बुराई का समूल नाश कर देगी. बुराई हमेशा हारती आई है; इस बार भी हार होगी. जीत बिहार की होगी, जीत बिहार की जनता की होगी."
राजद ने भी नहीं चूका मौका
राजद ने भी इस मौके को नहीं चूका और उसने भी नीतीश सरकार और एनडीए पर जमकर पलटवार किया. राजद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक 15 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, अफसरशाही, अहंकार, भ्रष्टाचार और झूठे सरकारी प्रचार के रावण का होगा अंत! बिहार में जन कल्याण, नौकरी और रोजगार का शुभारंभ होगा तुरंत! जब बनेगी #तेजस्वी_सरकार !! जनहित को समर्पित जन सरोकार वाली #तेजस्वी सरकार!
15 सेकेंड के इस वीडियो में रावण को दहन करने आए राम कह रहे है कि, 20 साल का अंहकार, रावण जैसी ये सरकार, अब होगा इसका संहार, आ रहे हैं तेजस्वी दिन. अंत में रावण दहन के बाद स्क्रीन पर तेजस्वी यादव का हाथ जोड़ एक फोटो आता है और लिखा है कि, अहंकार नहीं रोजगार, तेजस्वी सरकार मतलब-जनता मालिक की सरकार.
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बसपा ने कैमूर जिले के 4 सीटों पर घोषित किए अपने प्रत्याशी, देखें लिस्ट
ADVERTISEMENT