एनडीए, महागठबंधन या फिर कोई और...बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाएं किसे देंगी वोट? Ascendia के सर्वे ने चौंकाया

Bihar Chunav Survey: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले Ascendia के सर्वे ने बड़ा खुलासा किया है. सर्वे के अनुसार 45% महिलाएं इस बार भी एनडीए को वोट देना चाहती हैं, जबकि 40% महिलाएं महागठबंधन के पक्ष में हैं. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के असर से महिलाओं में मौजूदा सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है.

बिहार चुनाव में महिलाएं इस बार किसे देंगी वोट
बिहार चुनाव में महिलाओं ने चौंकाया

सौरव कुमार

24 Oct 2025 (अपडेटेड: 24 Oct 2025, 04:08 PM)

follow google news

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने इस बार महिलाओं के लिए तरह-तरह के कल्याणकारी योजनाओं की बात कही. माना जाता है कि महिला जिसके साथ होगी उसकी ही सरकार बनेगी. इन्हीं योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, जिसमें की सीएम नीतीश ने महिलाओं को अपने पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी. 

Read more!

इसी बीच Ascendia ने बिहार के महिलाओं के बीच एक सर्वे किया जिसमें उन्होंने यह सवाल किया कि इस चुनाव में वे किसे वोट देंगी? इस सवाल के जवाब में जो आंकड़े आए हैं वो बेहद ही चौंकाने वाले है क्योंकि मौजूदा सरकार को अपनी कल्याणकारी योजनाओं का फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है.

विधानसभा चुनाव में महिलाएं किसके साथ?

Ascendia ने इस सर्वे को 15 से 22 अक्टूबर के बीच किया जिसमें की कई वर्ग की महिलाएं शामिल थी. इस सर्वे में जब महिलाओं से सवाल किया गया कि, अगर आज चुनाव हुए तो आप किसको वोट देंगे? इसका जवाब बेहद ही चौंकाने वाला था. 45 प्रतिशत(45 %) महिलाओं का कहना है कि वे इस बार एनडीए यानी मौजूदा सरकार को ही वोट देगी.

वहीं महागठबंधन के हित में एनडीए से 5 प्रतिशत कम यानी 40 प्रतिशत महिलाओं ने वोट देने की बात कही. पहली बार 243 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली जन सुराज पार्टी के पक्ष में सिर्फ 5 प्रतिशत महिलाएं है. जबकि 10 प्रतिशत महिलाएं अन्य दल/गठबंधन के पक्ष में वोट देने की बात कह रही है.

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर महिलाओं की राय

इस सवाल के साथ-साथ सर्वे में राज्य की महिलाओं से 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' से जुड़ी कई सवाल भी किए गए. जब महिलाओं से पूछा गया कि क्या आपको नीतीश सरकार की महिला रोजगार योजना के बारे में पता है तो 85 % महिलाओं ने 'हां' में जवाब दिया. वहीं इस सर्वे के मुताबिक 94 प्रतिशत महिलाओं ने फॉर्म भी भरा है. 61 प्रतिशत महिलाओं के खाते में पैसे भी आ गए है. और सबसे ज्यादा 58 प्रतिशत महिलाओं ने इन पैसों का उपयोग छोटे-मोटे व्यवसाय के लिए किया है. 

ये आंकड़े गवाही देते है कि नीतीश सरकार की 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का प्रचार प्रसार भी खूब हुआ है और इसे जन-जन तक पहुंचाने का काम भी किया गया है. कुल मिलाकर इस योजना का एनडीए सरकार को अभी तक फायदा मिलते दिखाई दे रहा है.

यह खबर भी पढ़ें: चिराग पासवान ने भरे मंच पर छुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर, दोनों नेताओं के बीच बातचीत का वीडियो वायरल

    follow google news