भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की कमान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हाथों में सौंप दी है. भाजपा ने उन्हें प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन पदों पर नियुक्ति का आधिकारिक ऐलान किया है.
ADVERTISEMENT
चुनाव से पहले बड़ा कदम
पार्टी ने इन पदों पर नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से लागू होने की बात भी कही है. पार्टी के इस फैसले को बिहार चुनाव से पहले काफी अहम कदम माना जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इससे संगठन को मजबूती मिलेगी और चुनावी रणनीति बनाने में भी काफी मदद मिलेगी. माना यह भी जा रहा है कि भाजपा अब फुल एक्शन मोड में आ गई है और यह चुनावी बिगुल है. इससे पहले चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी विनोद तावरे के पास थी.
एनडीए का सीट शेयरिंग फॉर्मूला
पार्टी के इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चाएं भी उठने लगी है कि एनडीए का सीट शेयरिंग भी जल्द ही सामने आ जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार भी एनडीए में पिछली बार की तरह ही सीटों का बंटवारा होगा, जहां बीजेपी 98-102 सीटों पर और जेडीयू 100-105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एनडीए नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी और ज्यादा सीटें देकर उन्हें बड़े भाई की भूमिका में रखा जाएगा.
पिछले चुनाव का समीकरण
पिछले चुनाव की बात करें तो बाजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 74 सीटें हासिल की थी. वहीं जदयू ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ 43 सीटें ही जीत पाई. माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार भले ही जदयू से कम सीटों पर चुनाव लड़े लेकिन वह अपने और गठबंधन दोनों की सीटों में इजाफा चाहती है ताकि रिकॉर्ड जीत दर्ज कराया जा सकें.
यहां देखें नियुक्ति पत्र
यह खबर भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, निर्वाचन आयोग ने जारी किया लेटर
ADVERTISEMENT