Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण के नामांकन के ठीक पहले नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को झटका लगने वाली खबर सामने आई है. 10 अक्टूबर यानी शुक्रवार को पूर्व सांसद और पूर्व सांसद के बेटे जो पूर्व विधायक रह चुके हैं वे दोनों आज लालू यादव की पार्टी RJD राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT
बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश RJD में शामिल हो रहे हैं. वहीं जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे और पूर्व विधायक राहुल शर्मा भी आरजेडी में शामिल होंगे.
ये नेता थामेंगे RJD का दामन
- दो बार के पूर्व सांसद- संतोष कुशवाहा
- पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे राहुल शर्मा (पूर्व विधायक JDU)
- वर्तमान सांसद गिरधारी यादव के छोटे बेटे चाणक्य प्रकाश.
संतोष कुशवाहा पूर्णिया से चुनाव लड़े थे और पप्पू यादव ने उन्हें हरा दिया था. अब वो RJD में शामिल होने जा रहे हैं. दूसरी तरफ बांका से जेडीयू के सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश आरजेडी का दामन थाम सकते हैं. तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात भी हो गई है. आज इस पर औपचारिक ऐलान हो सकता है.
NDA में सीट शेयरिंग को लेकर पोहापोह के बीच JDU के लिए ये झटका देने वाला अपडेट है. संतोष कुशवाहा के जरिए RJD ने सीमांचल क्षेत्र के सबसे बड़े किले में एक तरह से सेंधमारी कर दी है. दूसरी तरफ गिरधारी यादव के बेटे के आरजेडी में शामिल होने की खबर आती है तो ये माना जाएगा कि गिरधारी यादव का भी उन्हें सपोर्ट है. ध्यान देने वाली बात है कि गिरधारी यादव लगातार लोकसभा का चुनाव जीतते आ रहे हैं.
SIR के मुद्दे पर गिरधारी यादव ने पार्टी का किया विरोध
एसआईआर के मुद्दे पर गिरधारी यादव ने खुलकर अपनी ही पार्टी का विरोध किया. जिस तरह से उन्होंने पार्टी लाइन से अलग रुख अख्तियार किया था, इससे साफ था कि वे पार्टी से नाराज चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस पार्टी की पहली सूची तैयार, 14 नामों पर लगी मुहर? देखें संभावित लिस्ट
जन सुराज के 51 उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने, इस सीट से लड़ेंगे ये दिग्गज, देखें पूरी लिस्ट
ADVERTISEMENT