Bihar Election Exit Polls 2025: बिहार में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे किसे दे रहे खुशी, किसे गम...यहां देखें

Bihar Chunav Exit Polls 2025: बिहार चुनाव में 243 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद कई एजेंसियों और मीडिया हाउसेज ने अपने एग्जिट पोल्स जारी कर दिए हैं. इस बार बिहार में पहले चरण में 65.08 फीसदी और दूसरे में 68 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए हैं जो अपने आप में रिकॉर्ड है. बंपर मतदान के बीच जानिए अनुमान क्या कहते हैं. बिहार में ऊंट किस करवट बैठेगा?

Bihar Exit Poll 2025
Bihar Exit Poll 2025

बृजेश उपाध्याय

follow google news

Bihar Chunav Exit Polls 2025: बिहार में दो चरणों में 243 सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस बार मतदान प्रतिशत सबको इस बात पर चर्चा करने के लिए मजबूर कर दिया कि आंधी किसकी तरफ है क्योंकि पहले चरण की 121 सीटों पर जहां 65.08 फीसदी मतदान हुआ है वहीं दूसरे चरण की 122 सीटों पर वोटिंग 68 फीसदी से भी ज्यादा रही है. 

Read more!

इसी बीच कई एजेंसियों और मीडिया हाउसेज ने एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इन सभी एग्जिट पोल में NDA को बहुमत का अनुमान दिख रहा है. यदि एग्जिट पोल्स पर नजर डाले तो लगभग सभी ने NDA को 135-155 के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं महगठबंधन को 75-90 के बीच सीटों का अनुमान बता रहे हैं. अन्य के खाते में 1-3 सीटों का अनुमान जताया जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को 1-2 सीटों का अनुमान जताया है. जहां तक पीके के जनसुराज का सवाल है तो इन्हें 1-2 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. 

बता दें कि एग्जिट पोल एक अनुमान है नतीजा नहीं. नतीजों के लिए 14 नवंबर का इंतजार करना होगा. नतीजे एग्जिट पोल से अलग हो सकते हैं. 

 

 

यहां देखें सभी एग्जिट पोल के नतीजे

एग्जिट पोल NDA महागठबंधन जनसुराज AIMIM BSP अन्य
मैटराइज 147-167 70-90 0-2 2-3 ---- -----
DV रिसर्च 137-152 83-98 2-4 0-2 0-2 1-4
चाणक्या स्ट्रैटजीज 130-138 100-108 00 ---- 2-3 --- 
रुद्रा रिसर्च एंड एनॉलिसिस 140-152 84-97 ---- --- ---- 4-6
भास्कर रिपोटर्स पोल 145-160 73-91 0-3 0-1   00 2-6
पोल स्टार्ट 133 - 148 87-102 0-2 2-3 --- 1-2
प्रजा पोल एनॉलिसिस 186 50 --- 5 ---- 2
JVC 135-150 88-103 0-1 -- --  3-4
पीपुल्स इनसाइट्स 133-148 87-102 0-2 --- --- 3-6
पीपुल्स पल्स 133-159 75-101 0-5 -- --- 2-8
पोल डायरी 184-209 33-49 --- -- -- 1-5 

यह भी पढ़ें:  

Bhaskar reporters poll 2025 bihar election: बिहार में कौन मार रहा बाजी NDA या महागठबंधन...इस Exit पोल ने बता दिया!
 

    follow google news