NDA में सुलह! जीतन राम मांझी बोले- 'बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदीजी की सरकार होगी'

Bihar Election 2025: NDA में सीट बंटवारे पर बनी सहमति. HAM को 6 सीटें, मांझी बोले— "अंतिम सांस तक मोदीजी के साथ रहूंगा", JDU ने भी फाइनल किए 100 से ज्यादा उम्मीदवार.

एनडीए में सीट बंटवारे पर बनी सहमति
एनडीए में सीट बंटवारे पर बनी सहमति

शशि भूषण कुमार

• 06:12 PM • 12 Oct 2025

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान अब खत्म होती दिख रही है. गठबंधन के सहयोगी और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने घोषणा की है कि वह अपनी अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे. दरअसल, सीट बंटवारे को लेकर मांझी कुछ नाराज बताए जा रहे थे. इस मुद्दे पर शनिवार को दिल्ली में NDA की 8 घंटे लंबी बैठक हुई थी, लेकिन बात नहीं बनी थी.

Read more!

सीट बंटवारे पर बनी सहमति

दिल्ली में आज (रविवार) फिर इस मुद्दे पर बैठक हुई, जिसमें जीतनराम मांझी भी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेताओं से बातचीत के बाद मांझी मान गए हैं. कहा जा रहा है कि HAM को 6 विधानसभा सीटें देने पर सहमति बन गई है. इसके अलावा, पार्टी को भविष्य में एक MLC सीट (विधान परिषद सदस्य सीट) भी मिलेगी.

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर लिखा, 

"मैंने पहले भी कहा था और आज फिर कह रहा हूं कि मैं जीतनराम मांझी अपनी अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहूंगा. बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदीजी की सरकार होगी."

इसके बाद वह पटना के लिए रवाना हो गए.

JDU ने भी फाइनल किए उम्मीदवार

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) यानी JDU ने भी आगामी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं.पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, JDU 243 में से 103 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा NDA के बड़े नेता सही समय पर करेंगे.

4 विधायकों का टिकट कट सकता है

JDU नेता ने बताया कि पार्टी खराब प्रदर्शन करने वाले 4 मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है और उनकी जगह नए चेहरों को मौका देगी. ये सीटें भागलपुर, नवादा और बांका जिलों में आती हैं. इसके अलावा, उन दो सीटों पर भी नए उम्मीदवार उतारे जाएंगे, जिनके विधायक हाल ही में पार्टी छोड़कर विपक्षी दलों के साथ चले गए हैं. यह सीटें खगड़िया की परबत्ता और रूपौली विधानसभा क्षेत्र हैं.

यह खबर भी पढ़ें: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला अटका! दिल्ली पहुंचकर तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान!

    follow google news